Latest News

Friday, December 29, 2023

कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए चौबेपुर थाना प्रभारी विद्या शंकर शुक्ला ने किया पैदल गश्त

वाराणसी: शांति एवं कानून व्यवस्था तथा आमजन मे सुरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देश्य से चौबेपुर थाना प्रभारी निरीक्षक विद्या शंकर शुक्ला के द्वारा क्षेत्र में मय फोर्स पैदल गस्त की किया जा रहा है। गुरुवार को गस्त के दौरान थाना प्रभारी विद्या शंकर शुक्ला ने आम जनमानस व दुकानदारों से बातचीत किया और उन्हें सुरक्षा का पूरा भरोसा दिलाया। पैदल गस्त के दौरान अन्य पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें: शुक्रवार को इन राशियों पर बरसेगी लक्ष्मी जी की कृपा, ऑफिस पॉलिटिक्स से बचकर चलें ये जातक

थाना प्रभारी विद्या शंकर शुक्ला ने लोगो से कहा की किसी भी प्रकार की समस्या होने पर वह पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। पुलिस जनहित की सेवा के लिए 24 घंटे उपलब्ध है। अगर किसी कारण बस डायल 112 पर फोन नही लगता तो वो थाने के सरकारी नंबर पर भी संपर्क कर सकते है। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस पर मौके पर पहुंचकर मामले का निस्तारण करेगा और लोगों को सुरक्षा प्रदान करेगा।

No comments:

Post a Comment