Latest News

Thursday, December 14, 2023

सिगरा पुलिस ने 10,000/-रू0 के ईनामिया अपराधी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

वाराणसी: पुलिस आयुक्त द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन व अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के कुशल नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस द्वारा मु0000353/2023 धारा 147, 323, 504, 506, 308 भा0द0वि0 व 7 सीएलए एक्ट थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्त आजाद सोनकर पुत्र राजेन्द्र सोनकर, निवासी म0न0 एस-17/330 सी-2 परेड कोठी पानी टंकी मलदहिया थाना सिगरा, जनपद वाराणसी उम्र करीब 26 वर्ष को लहरतारा ओवरब्रिज के पास रेलवे गेट नं0 04 से समय करीब 10.40 बजेगिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।


'sigra.jpg' failed to upload. TransportError: Error code = 7, Path = /_/BloggerUi/data/batchexecute, Message = There was an error during the transport or processing of this request., Unknown HTTP error in underlying XHR (HTTP Status: 0) (XHR Error Code: 6) (XHR Error Message: ' [0]')

यह भी पढ़ें: लंका पुलिस ने बालिका के साथ दुराचार के आरोपी को किया गिरफ्तार

दिनांक 05.12.2023 को आवेदिका आरती सोनकर पत्नी रमेश सोनकर निवासिनी म.न.- 17/330 सी-2 थाना सिगरा जनपद वाराणसी द्वारा सूचना दिया गया कि दिनांक 04.12.2023 को मेरे घर पर लेडिज संगीत चल रहा था तथा मेहमान लोग खाना खा रहे थे कि पूर्व की रंजीशन मेरे पाटिदार मोटू सोनकर उर्फ अनिकेत अजाद सोनकर सूरसी निलू रजिदर लकी संजय भानू उर्फ पाटील अकूं पप्पू दिप्पू कुछ अज्ञात लडके समय करीब 11.30 रात में वादिनी मुकदमा के घर पर एक राय होकर चढ आये तथा वादिनी मुकदमा के परिवार के लोगो को हाकी डन्डो से मारने पिटने लगे मौके पर अफरा तफरी का महोल पैदा हो गया तथा लोग भागने लगे पडोसियों के घर के दरवाजे धडा धड़ बदं होने लगे विपक्षीगण के मारने से वादिनी के श्वसुर विजय सोनकर को गम्भीर चोट आई जो बेहोस हो गये जिन्हे इलाज हेत B.H.U ट्रामा सेन्टर भेजवाया गया है इसके आलावा वादिनी के परिवार के रितेश सोनकर वह अन्य लोगो को भी चोटे आये है। विपक्षी मां बहन की गाली व जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये । जिसके सम्बन्ध में थाना सिगरा पर अभियोग दर्ज है।

यह भी पढ़ें: बरेका में ऊर्जा संरक्षण सप्ताह समापन समारोह का आयोजन

गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम में राजू सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी, उ0नि0 कुलदीप कुमार मिश्रा चौकी प्रभारी रोडवेज थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी, हे0कां0 विजय कुमार सरोज थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे।

यह भी पढ़ें: सीएम बनते ही एक्शन में मोहन यादव, BJP कार्यकर्ता पर हमला करने वालों के घर पर चला बुल्डोजर

No comments:

Post a Comment