वाराणसी: पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण मे सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर थाना रोहनिया पुलिस टीम द्वारा राधा स्वामी सत्संग आश्रम (NH-2 हाइवे) से दिनांक 30.11.2023 समय 15.30 बजे घेराबन्दी कर बिना नम्बर प्लेट लगी एक अदद पिकप वाहन में क्रूरता पूर्वक ठूंसकर लादे गये 03 गाय व पाँच सांड के साथ 02 नफर गौतस्कर शमशुद्दीन उर्फ धर्मेन्द पुत्र शुकरूल्लाह निवासी कचहरिया हरिनामपुर पो० महगाँव थाना राजालालाब, वाराणसी और राजन कुमार गौड पुत्र खरपत्तू गौड निवासी- कचहरिया हरिनामपुर पो० महगाँव थाना राजातालाब, वाराणसी को गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में विधिक कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने विपक्ष पर कसा तंज कहा 'जिन्होंने रात में बेखौफ बस्तियां लूटीं, वही नसीब के मारों की बात करने लगें...'
गिरफ्तारी करने वाली पलिस टीम में उ0नि0 सुनील कुमार यादव थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी, उ0नि0 मोहित वर्मा थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी, का0 अरविन्द कुमार यादव थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी, का0 मो० तारिक थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे।
No comments:
Post a Comment