Latest News

Saturday, December 23, 2023

रामनगर पुलिस ने अन्तर्जनपदीय वाहन चोरी करने वाले मास्टरमाइण्ड को उसके साथी के साथ किया गिरफ्तार, चोरी के 09 मोटर साइकिल, 02 एक्टिवा स्कूटी के साथ लगभग 15 लाख का सामान बरामदरामनगर पुलिस ने अंतरजनपदीय वाहन चोरी के मास्टरमाइंड को उसके साथी सहित गिरफ्तार कर चोरी की 09 मोटरसाइकिलें, 02 एक्टिवा स्कूटी सहित लगभग 15 लाख रुपये का माल बरामद किया

वाराणसी: पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा जघन्य अपराधों / वाहन चोरी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्तकाशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली के मार्गदर्शन में एवं प्रभारी निरीक्षक रामनगर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 23.12.2023 को रामनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अन्तर्जनपदीय क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से वाहन चोरी करने वाले 02 शातिर चोरों क्रान्ति राजभर उर्फ दिनेश पुत्र स्व0 छेदी राजभर निवासी कुरहुआ थाना रोहनियां वाराणसी और हैदर अली उर्फ टाटा पुत्र सैय्यद मुहम्मद अली निवासी गरोडी थाना अदलहाट जनपद मिर्जापुर को गिरफ्तार कर उनके पास से 09 मोटर साइकिल, 02 एक्टिवा स्कूटी, चोरी गये वाहनों के पार्ट्स व औजार बरामद करते हुए दिनांक 23/12/2023 को समय 06.45 बजे ढुण्ढ़राज पुलिया (हाईवे) के पास हिरासत पुलिस में लिया गया जिसके सम्बन्ध में थाना रामनगर पर मु0अ0सं0-0187/2023 धारा 379 भा0द0वि0, मु0अ0सं0-0225/2023 धारा 379 भा0द0वि0, मु0अ0सं0-0228/2023 धारा 379 भा0द0वि0, मु0अ0सं0-0245/2023 धारा 411/413/414 भा0द0वि0 तथा थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी पर मु0अ0सं0-0124/2023 धारा 379 भा0द0वि0 व मु0अ0सं0-0125/2023 धारा 379 भा0द0वि0 पंजीकृत है । उक्त गिरफ्तारी बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रामनगर पुलिस द्वारा अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।


यह भी पढ़ें: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की समीक्षा बैठक

दिनांक 24/09/2023 को वादी मुकदमा श्री गौतम पुत्र स्व0 लालव्रत द्वारा लिखित तहरीर दी गयी की उनके राजगीर रात्रि में काम बन्द करने के बाद चले गये सुबह उठकर मैने देखा तो  मोटरसाइकिल HF/ DELUX  नम्बर UP63AU3111 जिसे मैने बाहर खड़ी कर रखा था किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है जिनकी सूचना पर थाना रामनगर पर मु0अ0सं0-0187/2023 धारा 379 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था ।

दिनांक 15/11/2023 को वादी मुकदमा श्री गोपाल सोनकर पुत्र बनारसी द्वारा लिखित तहरीर दी गयी कि अपनी सुपर स्पेलेन्डर  नम्बर यू0पी0 65 ई एल 7245 घर के पास गली में रात्रि 9 बजे खड़ा  किया था 5 बजे सुबह उठकर देखा तो मेरी बाइक गली में नही खड़ी थी जिसे मैने काफी तलाश किया लेकिन नही मिली किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है जिनकी सूचना पर थाना रामनगर पर मु0अ0सं0-0225/2023 धारा 379 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था।

यह भी पढ़ें: जनपद में 27 दिसंबर से चलेगा ‘बाल स्वास्थ्य पोषण माह’ अभियान

दिनांक 17/11/2023 को वादी मुकदमा श्री सतीश कुमार पटेल पुत्र प्रदीप पटेल द्वारा लिखित तहीरीर दी गयी कि मेरा वाहन यमहा एस जेड जिसका नम्बर UP65AW7721 है जिसे पालकी होटल के सामने खड़ा करके स्टार रेस्टोरेट टेंगरा मोड़ भीटी में खाना खाने चला गया था खाना खाकर बाहर निकला तो देखा मेरी बाईक वहा पर खड़ी नही मिली जिसके सम्बन्ध में मैने काफी तलाश कीया लेकिन कोई पता नही चला किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया जिनकी सूचना पर थाना रामनगर पर मु0अ0सं0-0228/2023 धारा 379 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था ।

दिनांक 21/12/2023 को वादी मुकदमा श्री रवि प्रियदर्शी द्वारा लिखित तहरीर दिया गया कि भोर में लगभग 3 – 4 बजे के बीच में सीडी डिलक्स मोटर साइकिल गायब हो गया जिसका नम्बर UP 61 H 2376 को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है जिनकी सूचना पर थाना चेतगंज पर मु0अ0सं0-0124/2023 धारा 379 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था।

यह भी पढ़ें: मातृ, शिशु एवं छोटे बच्चों के पोषण पर हुई प्रशिक्षण कार्यशाला

दिनांक 21/12/2023 को वादी मुकदमा श्री अरविन्द कुमार चौरसियां द्वारा लिखित तहरीर दिया गया कि भोर में लगभग 3 – 4 बजे के बीच में बजाज पल्सर मोटर साइकिल गायब हो गया जिसका नम्बर UP 65 AS 6843 को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है जिनकी सूचना पर थाना चेतगंज पर मु0अ0सं0-0125/2023 धारा 379 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था ।

उपरोक्त घटना के संबंध में पुलिस उपायुक्त काशी जोन आर0एस0 गौतम के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रामनगर को टीम गठित करते हुए जल्द से जल्द सफल वाहन की बरामदगी करते हुए अनावरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे।

पूछताछ पर हैदर उर्फ टाटा द्वारा बताया गया कि हम तीनों (क्रान्ति राजभर, हैदर अली उर्फ टाटा, अयान) मिलकर चेतगंज वाराणसी पानदरीबा के पास से दोनो मोटरसाइकिलो (मौके से बरामद पल्सर व सीडी डिलक्स) को 02 दिन पहले सुबह में चुराये थे व लाकर अयान के घर रख दिया था। आज इन मोटर साइकिलों को मैं अपने सभी साथियों के साथ मिलकर अपने घर गाड़ी को काटने के लिए ले जा रहा था कि आप लोगों ने पकड़ लिया। हम लोग शहर के विभिन्न क्षेत्रों व अगल – बगल के जनपदों से गाड़ियां चोरी कर लेते है व हैदर के घर पहुंचा देते है जिसे हैदर अपने घर काटकर अपने गांव के बगल में सतीश की कबाड़ी की दुकान पर बेच देता है व प्राप्त पैसों को हम आपस में सभी लोग बराबर बांट लेते है।


यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण के साढ़े आठ लाख मरीज पिछले एक महीने मे दुनिया भर मे पाये गए


गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 भरत उपाध्याय थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी, 0नि0 जय प्रकाश सिंह चौकी प्रभारी भीटी थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी, उ0नि0 अमित कुमार त्रिपाठी थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी, हे0का0 रविन्द्र कुमार सिंह थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी, का0 गौरव भारती थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी, हे0का0 विनय कुमार सिंह थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी, का0 शिवबाबू पाल थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे।


यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती अधिसूचना जारी, 60 हजार से ज्यादा पदों पर बंपर भर्ती

 


No comments:

Post a Comment