Latest News

Saturday, December 9, 2023

रामनगर पुलिस ने चोरी के आरोप में 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर घटना में शामिल दो मोटरसाइकिल सहित 4.59 लाख रुपये बरामद किये

वाराणसी: पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट द्वारा गम्भीर अपराधों की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आर0एस0 गौतम पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली के पर्यवेक्षण क्रम में व प्रभारी निरीक्षक रामनगर के नेतृत्व में दिनांक 09/12/2023 को थाना रामनगर पुलिस द्वारा मुखबिर के सूचना के आधार पर अभियुक्तों अनिल कुमार वर्मा पुत्र रूपचन्द वर्मा निवासी केवलपुर गजाधरपुर थाना रोहनियां कमिश्नरेट वाराणसी, विरेन्द्र कुमार पटेल पुत्र राजकुमार वर्मा निवासी केवलपुर गजाधरपुर थाना रोहनियां कमिश्नरेट वाराणसी और अजीत कुमार वर्मा उर्फ बाबू पुत्र विजय शंकर वर्मा उर्फ कल्लू मिस्त्री निवासी दाउदपुर गंगापुर थाना रोहनियां कमिश्नरेट वाराणसी आर्यन पब्लिक स्कूल के पास हाईवे पुलिया के नीचे से समय 05.15 बजे उसके अपराध से बोध कराते हुए हिरासत पुलिस में लिया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।


यह भी पढ़ें: इन दो राशि के जातकों को सेहत रखना होगा ध्यान, जानिए आज का राशिफल

दिनांक 30/11/2023 को वादी मुकदमा ने लिखित सूचना दिया कि दिनांक 29.11.23 को समय लगभग सुबह के लगभग ग्यारह (11.00) बजे मै अपने कमरे का ताला बंद कर ड्राइवर व दो बच्चो के साथ ससुराल चली गई। इसी बीच जब मैं वापस 29.11.23 रात के 10.00 बजे के लगभग घर वापस आई तो मेरे मेन गेट का लाक खुला था तो मुझे लगा कि मेरे पति हमसे पहले घर आ गए है परंतु अंदर जाकर देखा तो घर पर कोई नही था। अलमारी का दरवाजा भी खुला था खुली अलमारी के अंदर ड्रावर में रखा पैसा लगभग 6,00,000/- (छः लाख रुपए) एक कागज के डिब्बा में रखा था जो डिब्बा सहित गायब है और बगल के ड्रावर मे मेरा अन्य आभूषण और पैसा बिना लाक ड्रावर में रखा था वह सुरक्षित है। मुझे शक है मेरे पति की शादी में मिली चेन भी गायब है। इस सम्बन्ध में वादिनी मुकदमा के लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-0236/2023 धारा 380 भा0द0वि0 पंजीकृत विवेचना उ0नि0 घनश्याम मिश्र को सुपुर्द किया गया।

यह भी पढ़ें: VDA उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने किया फूलपुर धान क्रय केन्द्र-पी0सी0एफ0 का औचक निरीक्षण

गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 भरत उपाध्याय थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी, उ0नि0 जय प्रकाश सिंह चौकी प्रभारी भीटी थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी, उ0नि0 दुर्गेश कुमार सरोज प्रभारी कमाण्ड सेन्टर त्रिनेत्र भवन वाराणसी, हे0का0 रविन्दर कुमार सिंह थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी, अजय कुमार थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी, का0 गौरव भारती थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी, हे0का0 संतोष यादव सर्विलांस सेल कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे।

यह भी पढ़ें: रामनगर वार्ड के मौजा-बखर में अवैध प्लाटिंग पर चला वाराणसी विकास प्राधिकरण का बुलडोजर, क्षेत्र में मचा कोहराम

No comments:

Post a Comment