अयोध्या : पीएम नरेंद्र मोदी आज राम की नगरी अयोध्या पहुंच रहे हैं. वह यहां 23 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी अयोध्या में सुबह 10:40 बजे अयोध्या एयरपोर्ट उतरेंगे. यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंत्रियों के साथ उनकी अगुआनी. पीएम मोदी का 16 किमी लंबा रोड शो एनएच 27 से धर्म पथ, लता चौक, राम पथ, टेढ़ी बाजार व मुहावरा बाजार होते हुए अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पहुंचेगा.
यह भी पढ़ें: इन 4 राशियों पर बरसेगी शनिदेव की कृपा, जानें आज का राशिफल
प्रधानमंत्री मोदी लगभग 11:30 बजे रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे.
जहां-जहां से उनका रोड शो गुजरेगा वहां-वहां संत समाज और वैदिक ब्राह्मण वैदिक
मंत्रोच्चार और पुष्प वर्षा करेंगे. इस रोड शो में शंख ध्वनि भी की जाएगी. प्रधानमंत्री
मोदी के दौरे को देखते हुए अयोध्या में सुरभा. राम नगरी में स्पेशल कमांडो समेत छह
हजार पुलिसकर्मी तैनात हैं.
यह भी पढ़ें: मंडलीय अपर निदेशक कार्यालय में आयोजित हुआ परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत सम्मान समारोह
अपने एक दिवसीय अयोध्या दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी उत्तरप्रदेश को
बड़ी सौगात देने वाले हैं.अयोध्या से दिल्ली के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइ
का शुभारंभ होगा. महर्षि वाल्मिकी इंटरनेशल एयरपोर्ट का उद्घाटन भी पीएम मोदी
करेंगे.
यह भी पढ़ें: वाराणसी से अयोध्या की यात्रा होगी सुगम
कई ट्रेनों को दिखाएंगे
हरी झंडी
यहां से प्रधानमंत्री मोदी श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली,
अमृतसर-नई दिल्ली, कोयम्बटूर-बेंगलुरु,
मंगलूरु-मडगांव, जालना-मुंबई और अयोध्या-आनंद
विहार टर्मिनल के बीच 6 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के साथ
अयोध्या-दरभंगा एवं मालदा टाउन-बेंगलुरु के बीच 2 अमृत भारत
ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. रेलवे स्टेशन से 12:30 बजे
एयरपोर्ट लौटेंगे. इसका निरीक्षण करने के बाद वे पास में स्थित मैदान में दोपहर एक
बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा में ही वे एयरपोर्ट समेत 23 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.
यह भी पढ़ें: वाराणसी में 6 जनवरी तक बंद रहेंगे 8 तक के सभी स्कूल, ठण्ड को देखते हुए लिया निर्णय
No comments:
Post a Comment