Latest News

Sunday, December 17, 2023

आयुष्मान भारत योजना काउंटर पर प्रधानमंत्री ने कटिंग मैमोरियल में मुख्य चिकित्सा अधिकारी से की बातचीत

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा वाराणसी के दौरान कटिंग मेमोरियल में लगे आयुष्मान भारत योजना काउंटर पर तैनात मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी समेत अन्य विभागाधिकारियों व आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों से बातचीत की। 


यह भी पढ़ें: इस राशि के जातक प्रेम में होंगे सफल, पढ़ें आज का राशिफल

प्रधानमंत्री ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा - हर प्रोग्राम कैसा चल रहा है। कैसी चल रही है आयुष्मान यात्रा। कितने लोग का इलाज और कैसे चैक अप चल रहा है। इसके साथ ही आयुष्मान भारत योजना के तहत निःशुल्क पांच लाख रुपए तक के उपचार का लाभ उठा चुके पांच से छह लाभार्थियों से भी बातचीत की। प्रधानमंत्री ने सभी योजनाओं व कार्यक्रमों की बेहतर प्रगति को लेकर अपनी खुशी जाहिर की। 

यह भी पढ़ें: सिगरा पुलिस ने बंदूक छीनने वाले दो बाल अपराधियों को किया गिरफ्तार

प्रशंसा करते हुए उन्होंने अधिक से अधिक लाभार्थियों को समस्त चिकित्सा एवं स्वास्थ्य योजनाओं का निःशुल्क लाभ प्रदान के लिए प्रोत्साहित भी किया। ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजनाओं के प्रति जागरूक किया जाए। टीबी मुक्त पंचायत अभियान की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त कर सराहना व्यक्त की।

यह भी पढ़ें: लक्सा पुलिस ने रू0 25000/ के पुरस्कार घोषित गैंगेस्टर घण्टी यादव को किया गिरफ्तार

No comments:

Post a Comment