Latest News

Tuesday, December 19, 2023

इस राशि समेत ये जातक आज नहीं करें ये काम, इन जातकों पर बरसेगी बजरंगबली की कृपा

वाराणसी: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है. एक राशि करीब एक महीने चलती है इस प्रकार से एक साल में 12 राशियों का चक्र पूरा होता है. हर राशि का स्वामी ग्रह होता है. ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है. आज 19 दिसंबर, दिन मंगलवार है. ये दिन हनुमान जी को समर्पित माना जाता है. इस दिन इनकी विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है. ऐसे में आइये जानते हैं कि आज किन राशि वालों को होगा लाभ और किन राशि वालों को रहना होगा सावधान.


यह भी पढ़ें: देश में कोरोना से पांच मौतें, WHO ने कोविड को लेकर जारी किया बड़ा अलर्ट

मेष राशि: इस राशि के जातकों के लिए मंगलवार का दिन मध्यम रहेगा. आज आपका मन धर्म के कामों में लगेगा.  किसी धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं. शाम को परिवार के साथ समय गुजारेंगे. घर पर किसी रिश्तेदार का आना हो सकता है. सेहत हल्की नरम रहेगी.


वृषभ राशि: इस राशि के जातकों के लिए दिन मिला जुला रहेगा. आज काम के सिलसिले में बाहर जाना पड़ सकता है. अपने जीवन साथी के साथ में किसी  प्रकार की बहस करने से बचें, बात बढ़ सकती है. ऑफिस में अपने विरोधियों से सावधान रहें, नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर सकते हैं. व्यापार ठीक चलेगा. छात्र पढ़ाई के लिए बाहर जा सकते हैं. 


मिथुन राशि: इस राशि के जातकों के लिए दिन कुछ तकलीफ भरा रह सकता है.  नौकरी वाली जगह पर आपका किसी से वाद विवाद हो सकता है. आपके परिवार में किसी बात को लेकर कलह हो सकती हैं. लव लाइफ में परेशानी आ सकती है.


यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी छन्नुलाल से किया सीधा संवाद


कर्क राशि: इस राशि के जातकों के लिए उथल-पुथल वाला रहेगा.  आज ये जातक अपने गुस्से पर काबू रखें, किसी से झगड़ा हो सकता है. बिजनेस में धन लाभ का योग है. सेहत नरम रहेगी. छात्रों के लिए आज का दिन मेहनत का रहेगा.


सिंह राशि: इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा.  परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हों. मानसिक शांति मिलेगी. व्यापार में धन लाभ होगा. कहीं पर पैसा निवेश कर सकते हैं.लाइफ पार्टनर के साथ किसी बात पर विवाद हो सकता है. जीवन साथी के साथ किसी बात पर विवाद हो सकता है.


कन्या राशि: इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिला जुला रहेगा. नौकरी में बहुत व्यस्त रहेंगे. परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है. आज शाम को पुराने दोस्त से मुलाकात होगी. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें, चोट लग सकती है.


यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री ने बरेका निर्मित 10,000वें लोकोमोटिव राष्ट्र को समर्पित किया


तुला राशि: इस राशि के जातकों के लिए दिन बढ़िया रहने वाला है. शाम को आप परिवार के साथ अच्छा समय गुजारेंगे. ऑफिस पॉलिटिक्स से बचकर रहें, फंस सकते हैं.आज छात्रों को मेहनत करने की जरुरत है. आज नई वस्तु खरीदने से बचें. सेहत का ध्यान रखें, बीमार हो सकते हैं. आपके स्वास्थ्य में आपको बहुत अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है. अपने स्वास्थ्य के प्रति किसी प्रकार के लापरवाही ना बरतें अन्यथा, आप परेशानी में फस  सकते हैं. समाज में सम्मान मिलेगा.


धनु राशि: इस राशि के जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा. आज काम ज्यादा रहेगा.  मानसिक परेशानियां बढ़ सकती हैं.आज दफ्तर में बहुत अधिक कार्य करना पड़ सकता है. बाहर का खाना खाने से बचें. बिजनेस ठीक चलेगा. अटके काम पूरे हो सकते हैं.


मकर राशि: इस राशि के जातकों के लिए दिन निम्न से मध्यम रहेगा.  शाम को किसी खास व्यक्ति से मुलाकात होगी. बिजनेस ठीक रहेगा. ऑफिस में आप किसी की साजिश का शिकार हो सकते हैं.नौकरी करने वाले जातकों के लिए भी दिन ठीक-ठाक रहेगा. सेहत का ध्यान रखें, ठंड बढ़ने के साथ बीमार हो सकते हैं.


यह भी पढ़ें: इस राशि के जातकों के लिए दिन होगा चुनौतीपूर्ण, पढ़ें आज का राशिफल


मीन राशि: इस राशि के जातकों के लिए मंगलवार का दिन कुछ परेशानी वाला हो सकता है. कहीं से आपको कुछ बुरी खबर सुनने को मिल सकती है. परिवार के साथ समय गुजारेंगे. कार्यस्थल पर काम का बोझ ज्यादा रहेगा. 

 

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है.  सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. पूर्वांचलखबर  इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.

No comments:

Post a Comment