Latest News

Saturday, December 9, 2023

अवैध कब्जेदारों के खिलाफ नगर निगम का अभियान जारी, दो कब्जेदारों से जमीन कराई मुक्त

वाराणसी: नगर निगम का नगर निगम की भूमि पर किए गए कब्जा को मुक्त करने की कार्रवाई आज दूसरे दिन भी जारी रही। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर अस्सी नदी तथा ककरमत्ता क्षेत्र में कार्रवाई की गई। 


यह भी पढ़ें: रामनगर पुलिस ने चोरी के आरोप में 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर घटना में शामिल दो मोटरसाइकिल सहित 4.59 लाख रुपये बरामद किये

आपको बताते चलें कि यह कार्यवाही विगत दिनों महापौर अशोक कुमार तिवारी के द्वारा की गई बैठक में यह प्रकरण संज्ञान में आया था, जिसे महापौर के द्वारा जांच कर तत्काल कब्जा मुक्त करने के निर्देश दिए गए थे। 

यह भी पढ़ें: इन दो राशि के जातकों को सेहत रखना होगा ध्यान, जानिए आज का राशिफल

उसी क्रम में आज अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई प्रारंभ की गई जिसके अंतर्गत अस्सी नदी पर शशांक सिंह नामक व्यक्ति के द्वारा 190 वर्ग मीटर की भूमि पर कब्जा करके दीवाल का निर्माण कर लिया गया था, जिसे आज नगर निगम वाराणसी के द्वारा ध्वस्त करते हुए कब्जे में लिया गया। 

यह भी पढ़ें: VDA उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने किया फूलपुर धान क्रय केन्द्र-पी0सी0एफ0 का औचक निरीक्षण

इसके बाद नगर निगम की टीम ककरमत्ता स्थित मौज ककरमत्ता में लिटिल फ्लावर स्कूल के पीछे झन्ना मौर्य के द्वारा नगर निगम की भूमि जो अभिलेखों में पोखरी के नाम से दर्ज थी, उस पर कब्जा किया गया था, जिसे नगर निगम अतिक्रमण की टीम के द्वारा किए गए कब्जे को तोड़ते हुए अपने कब्जे में लिया गया। 

यह भी पढ़ें: रामनगर वार्ड के मौजा-बखर में अवैध प्लाटिंग पर चला वाराणसी विकास प्राधिकरण का बुलडोजर, क्षेत्र में मचा कोहराम

इस कार्यवाही में अमित शुक्ला सहायक नगर आयुक्त, शेषनाथ यादव तहसीलदार, जितेंद्र यादव सर्वेयर, कर्नल राघवेंद्र मौर्य नगर निगम अतिक्रमण की टीम शामिल थे।

No comments:

Post a Comment