वाराणसी: आगामी दिनांक-17-18 दिसम्बर, 2023 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाराणसी आगमन को देखते हुये शहर में बेहतर सफाई बनाये रखने के लिये आज से महासफाई अभियान प्रारम्भ की गयी।
यह भी पढ़ें: टैगलाइन “आरोग्यं परमं धनम्” की तर्ज पर रोगियों को मिलेगा परामर्श व उपचार
नगर निगम के पुरे सफाई अमले ने आज नगर के सभी वार्डो में उपस्थित होकर प्रातः 7 बजे से 9 बजे तक सफाई की। महासफाई अभियान में मलदहिया क्षेत्र में महापौर अशोक तिवारी के नेतृत्व में झाड़ू लगाकर सफाई की गयी। महापौर के साथ समाजसेवी सुनील त्यागी, भारतीय जनता पार्टी के काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल प्रमुख रूप से उपस्थित थे, जिन्होने सफाई की।
यह भी पढ़ें: टीबी के छिपे हुए रोगियों को खोजने में एसीएफ़ अभियान की अहम भूमिका– सीएमओ
संत अतुलानन्द पर जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम के नेतृत्व में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) वाराणसी एवं नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 एन0पी0 सिंह ने उपस्थित होकर क्षेत्र की साफ सफाई की। तो वहीं कर्मदेश्वर कंदवा में विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया।
यह भी पढ़ें: बरेका में ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक का मंचन
साथ ह साथ नगर के सभी वार्डो में पार्षदों के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया। सफाई अभियान में नगर निगम, वाराणसी के सभी क्षेत्रीय सफाई एवं स्वास्य निरीक्षक अपेन सभी सुपारवाइजर एवं सफाई मित्रों में साथ उपस्थित थे। आज की सफाई में सभी स्थानों से लगभग 105 टन कूड़ा एकत्रित कर निस्तारण कराया गया। नगर निगम के द्वारा यह महासफाई अभियान आगामी दिनांक-17 दिसम्बर तक चलाया जायेगा।
यह भी पढ़ें: आईपीएल ऑक्शन में 333 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, पढ़िए कौन होगा सबसे युवा और उम्रदराज खिलाड़ी
No comments:
Post a Comment