Latest News

Wednesday, December 6, 2023

नगर निगम ने दूसरे दिन तीन जोन में कुर्की की कार्रवाई शुरू की, पांच दुकानें सील कीं

वाराणसी: नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर नगर निगम, वाराणसी के द्वारा आज तीन जोनो में गृहकर के बड़े बकायेदारों के विरूद्ध कुर्की की कार्यवाही की गयी। 


यह भी पढ़ें: इस राशि वाले जातक रहें सतर्क, तुला राशि के जातकों को मिलेगी तरक्की, जानें कैसा रहेगा दिन

यह कार्यवाही आदमपुर जोन, कोतवाली जोन तथा भेलूपुर जोन में चलाया गया। आदमपुर जोन में कुल तीन भवनों पर कुर्की की गयी, कोतवाली जोन में दो भवनों पर कुर्की की गयी तथा भेलूपुर जोन में तीन भवनों पर कुर्की की कार्यवाही की गयी। 

यह भी पढ़ें: नगर आयुक्त ने किया सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण, जांची सफाई कर्मियों की उपस्थिति

कुर्की के दौरान भेलूपुर जोन के अन्तर्गत कुल पाॅच दुकनों को सीज करते हुये तालाबन्दी की कार्यवाही की गयी। कुर्की की कार्यवाही में आज रु0 6.66 लाख की वसूली की गयी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के द्वारा पुनः बड़े बकायेदारों से अपील की गयी कि वे अपने गृहकर बकाया शीघ्र जमा कर दें। कुर्की की कार्यवाही में तीनों जोन के जोनल अधिकारी एवं कर अधीक्षक तथा राजस्व निरीक्षक एवं स्थानीय पुलिस उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें:  वाराणसी के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम मे 'मैं जिन्दा शहर बनारस हूं" द इंडियन रियल हीरोज अवार्ड सेशन 5 का आयोजन

No comments:

Post a Comment