Latest News

Friday, December 15, 2023

नगर निगम ने बड़े पैमाने पर अतिक्रमण अभियान चलाया और बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त किया

वाराणसी: दिनांक 17 दिसंबर को प्रधानमंत्री के वाराणसी आगमन को देखते हुए नगर निगम वाराणसी की पूरी टीम इस समय वाराणसी शहर को स्वच्छ सुंदर और अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई तीव्र गति से चलाई जा रही है।


यह भी पढ़ें: माल की बिक्री का पैसा लूटने और सेल्समैन व ड्राइवर पर फायरिंग करने वाले बदमाशों को लालपुर पांडेयपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

इसी क्रम में जोनल अधिकारी ऋषि मांडवी, जितेंद्र कुमार आनंद के नेतृत्व में बी एल डब्लू स्थित जलाली पट्टी में बृहद अतिक्रमण अभियान चलाया गया। इस अभियान में प्रवर्तन दल के द्वारा कार्यवाही करते हुए 100 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक जप्त किया गया तथा साथ ही 25000 रुपए का जुर्माना भी वसूला गया। 

यह भी पढ़ें: नौकरी दिलाने के नाम पर साइबर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना समेत दो शातिर अपराधी गिरफ्तार

कार्यवाही के समय क्षेत्रीय व्यापार मंडल के पदाधिकारी के द्वारा विरोध उत्पन्न करने का प्रयास किया गया. परंतु नगर निगम की टीम के द्वारा अपनी कार्रवाई जारी रखी गयी। साथ ही साथ ही नगर निगम द्वारा अवैध रूप से संचालित दुकानों ठेले इत्यादि को हटाते हुए साफ कराया गया एवं भविष्य में दुबारा अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गईं।

यह भी पढ़ें: इस राशि के जातकों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, बिजनेस में होगा लाभ, पढ़ें सभी राशियों का हाल

इस अभियान में जोनल अधिकारी ऋषि मांडवी जून जितेंद्र कुमार आनंद प्रभारी निरीक्षक अतिक्रमण संजय श्रीवास्तव, प्रवर्तन दल के प्रभारी करनाल राघवेंद्र मौर्य एवं उनकी टीम क्षेत्रीय पुलिस बल सम्मिलित थे।

यह भी पढ़ें: सिगरा पुलिस ने 10,000/-रू0 के ईनामिया अपराधी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

No comments:

Post a Comment