Latest News

Thursday, December 28, 2023

नगर आयुक्त ने किया शहीद उद्यान का निरीक्षण, उद्यान में बेहतर सुविधाओं का दिया निर्देश

वाराणसी: नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने नगर निगम शहीद उद्यान पार्क का निरीक्षण किया एवं वहां के कार्यरत मालियों के साथ भी वार्ता किया। पार्क में सुरक्षा के दृष्टि से पार्क को और बेहतर सुविधा प्रदान किए जाने हेतु वार्ता की गई एवं शहीद उद्यान पार्क के बगल में हर्बल पार्क में कर्मचारी हेतु एक छोटा शौचालय बनाए जाने का अनुरोध किया गया, जिसे नगर आयुक्त ने आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। 


यह भी पढ़ें: बच्चों को पिलाएं विटामिन ए की खुराक, अंधेपन रतौंधी व कुपोषण से होगा बचाव – डॉ मंजुला सिंह

पार्क में वृक्षों के देखभाल एवं रखरखाव हेतु मालियों को निर्देशित किया गया। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने नियमित रुप से पार्कों की सफाई कराने हेतु निर्देशित किया साथ ही पार्क में लगे जिम व झूलो को ठीक कराने हेतु निर्देशित किया।

यह भी पढ़ें: एक्टर विजयकांत का निधन, #Corona पॉजिटिव होने के बाद अस्पताल में थे भर्ती

नगर आयुक्त द्वारा शहीद उद्यान पार्क के पीछे बाल वाचनालय का भी निरीक्षण किया गया वहां पर ऊपर के छठ का वर्ष टूटा हुआ पाया गया जिसे तत्काल ठीक कराए जाने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान कृष्ण चंद्र संयुक्त नगर आयुक्त, के.एस. पाण्डेय उद्यान अधीक्षक एवं अन्य कर्मचारी मौके पर उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: रविन्द्रपुरी कालोनी में बिछायी जा रही सीवर लाइन की होगी जाॅच, दोषी के विरूद्ध कार्यवाही का दिया आदेश

No comments:

Post a Comment