Latest News

Sunday, December 17, 2023

महादेव पीजी कॉलेज का युवा महोत्सव 21 से 22 दिसंबर को होगा

वाराणसी: बरियासनपुर ( चिरईगांव ) स्थित महादेव पीजी कॉलेज का युवा महोत्सव 21 से 22 दिसंबर तक आयोजित होगा। कॉलेज के प्रबंधक अजय सिंह के नेतृत्व में हुई महाविद्यालय की कल्चरल कमेटी की बैठक में इस पर मुहर लग गई। 


यह भी पढ़ें: कौन हैं विज्ञान देव महाराज, जिन्होंने बनवाया सात मंजिला स्वर्वेद महामंदिर, आज प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उद्घाटन

"अभिव्यक्ति 2023"  युवा महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाले इंवेंट्स की जानकारी देते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दयाशंकर सिंह ने बताया कि महादेव परिसर में होने वाले युवा महोत्सव को लेकर कालेज परिसर में महत्वपूर्ण बैठक की गई। 

यह भी पढ़ें: आयुष्मान भारत योजना काउंटर पर प्रधानमंत्री ने कटिंग मैमोरियल में मुख्य चिकित्सा अधिकारी से की बातचीत

इस दौरान महाविद्यालय के प्रबंधक अजय सिंह, प्राचार्य डॉ दयाशंकर सिंह समेत कॉलेज के तमाम प्रवक्ताओं  ने  शिरकत कर कार्यक्रम की रुपरेखा तय की। कालेज के प्राचार्य डॉ. दयाशंकर सिंह ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से ये निर्णय लिया गया कि इस सत्र का युवा महोत्सव दो दिन चलेगा। 

यह भी पढ़ें: इस राशि के जातक प्रेम में होंगे सफल, पढ़ें आज का राशिफल

महादेव पीजी कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कई प्रतियोगिताओं को भी आयोजित किया जा रहा। इस दौरान 21 से 22 दिसंबर को युवा महोत्सव में गीत संगीत के कई मनोहारी कार्यक्रम होंगे। इस अवसर पर कालेज की प्रथम महिला सीमा सिंह, डा.रेखा सिंह, डॉ. लोकनाथ पांडेय, डॉ. मारुत नंदन मिश्रा, डॉ गौरव मिश्रा, डॉ. संजय मिश्रा, विनोद सिंह, अवनीश सिंह, विकास सिंह, डा.पुनीत पाठक, डॉ.मोहन सिंह, डॉ.वैभव मिश्रा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: सिगरा पुलिस ने बंदूक छीनने वाले दो बाल अपराधियों को किया गिरफ्तार

इन इवेंट्स का होगा आयोजन

  • प्रमुख आकर्षण : काशी महाकाल दर्शन, विकसित भारत यात्रा, फितरत बैंड
  • डांस : फाेक या ट्राइबल डांस, क्लासिकल डांस व क्रियेटिव डांस
  • लिटररी इवेंट : क्विज, इलोक्युशन, डिबेट व कविता पाठ
  • फाइन आर्ट : आन स्पाट पेंटिंग, कोलाज, पोस्टर मेकिंग, क्ले
  • माडलिंग, कार्टूनिंग, रंगोली, इंस्टालेशन, मेहंदी व स्पाट फोटोग्राफी।

No comments:

Post a Comment