Latest News

Saturday, December 2, 2023

लंका पुलिस ने अवैध गांजा व बिना नम्बर प्लेट की मोटरसिकिल के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार

वाराणसी: पुलिस आयुक्त कमिश्नेरट द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं युवाओं को नशे के जाल से बचाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकान्त मिश्र के कुशल नेतृत्व में दिनांक 01.12.2023 को अभियुक्त धीरज शर्मा पुत्र स्व0 ओमकार शर्मा निवासी बिरनपरसा थाना रिवीलगंज जिला छपरा (सारण) बिहार को लौटूबीर मन्दिर के पास से समय करीब 21.00 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।


यह भी पढ़ें:  VDA उपाध्यक्ष ने रामनगर धोबीघाट और पार्क का निरिक्षण कर दिया लाईट और सी0सी0टी0वी0 कैमरे ठीक करवाने का आदेश

पकड़े गये अभियुक्त से पूछताछ की गयी तो बताया कि साहब अपनी दो पहिया गाड़ी सुपर स्पेलण्डर के पीछे बंधे पीले व नीले बोरे के अन्दर बिहार से अवैध गांजा लेकर बनारस रेलवे स्टेशन बेचने हेतु जा रहा था कि आप लोगों ने पकड़ लिया। इसी कारण वाहन पर नम्बर प्लेट नही लगाया हुआ है । मैं इसी को बेचकर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करता हूँ।

यह भी पढ़ें: सरकारी योजनाओं का लाभ हर वंचितों तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी - डी. सी. मनरेगा

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी, उ0नि0 अश्वनी राय चौकी प्रभारी रमना थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी, उ0नि0 विजय कुमार सिंह थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी, 0नि0 रोहित कु0 त्रिपाठी थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी, हे0का0 सन्तोष यादव सर्विलान्स सेल कमिश्नरेट वाराणसी, का0 चन्दन कुमार थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी, का0 ऋषिकेश कु0 राय थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी, का0 अमित कुमार शुक्ला थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी, का0 सुरज कु0 भारती थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी, का0 आशीष कुमार तिवारी थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी, हे0का0 कृष्णानन्द राय थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे

यह भी पढ़ें: रामनगर वार्ड के चांदीतारा में अवैध प्लाटिंग पर चला वाराणसी विकास प्राधिकरण का बुलडोजर, मचा कोहराम 

No comments:

Post a Comment