वाराणसी: पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा चोरी व लूट की घटनाओं के अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण मे सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट के कुशल नेतृत्व में थाना लालपुर पाण्डेयपुर, एसओजी व सर्विलांस सेल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-306/2023 धारा 307,398,34,120-बी भा0द0वि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तों अभिजीत यादव पुत्र संतोष यादव निवासी ग्राम बरहरपुर थाना नन्दगंज जिला गाजीपुर, मनोहर यादव पुत्र लक्खन सिंह यादव निवासी ग्राम खावपुर सपही थाना कोतवाली गाजीपुर, भानू प्रताप यादव पुत्र हृदय नारायण यादव निवासी अलीपुर बनगावा थाना नन्दंगज गाजीपुर हाल पता दीपक राव का किराये का मकान अवधपुरी कालोनी थाना सारनाथ कमि० वाराणसी, शुभम दीक्षित पुत्र राम अवतार दीक्षित निवासी बजरंग नगर कोईलारी थाना चन्दवक जनपद जौनपुर और कृष्ण कान्त यादव उर्फ किशन पुत्र हरिद्वार यादव निवासी बांसा बाद खिलवा थाना नन्दगंज जिला गाजीपुर को दिनांक-14.12.2023 को समय करीब 15.25 बजे रिंग रोड अण्डर पास से गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़ें: नौकरी दिलाने के नाम पर साइबर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना समेत दो शातिर अपराधी गिरफ्तार
आपको बता दें कि दिनांक-05.12.2023 को वादी मुकदमा शशिकांत पांडेय पुत्र स्व० सूर्यनाथ पांडेय निवासी-SA 2/415 प्रेमचंद नगर कालोनी पांडेयपुर थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमि० वाराणसी ने 02 बाईक पर सवार 06 अज्ञात अभियुक्तगण द्वारा वादी के ड्राईवर व सेल्समैन से माल बिक्री के पैसों को लूटने व जान से मारने की नियत से फायर कर देने के सम्बन्ध में लिखित प्रार्थना पत्र दिया, जिसके आधार पर थाना लालपुर पाण्डेयपुर मे मु0अ0सं0-0306/2023 धारा 307,398 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना उ0नि0 शशिप्रताप सिंह द्वारा संपादित की जा रही है।
यह भी पढ़ें: इस राशि के जातकों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, बिजनेस में होगा लाभ, पढ़ें सभी राशियों का हाल
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि दिनांक-05.12.2023 को गोईठहा में स्थित गुटखा फैक्ट्री की गाड़ी के पैसे को लूटने की योजना अभियुक्तों द्वारा सारनाथ स्थित पार्क में एक माह पहले बनाई गयी थी। उस समय पार्क में सभी अभियुक्त अभीजीत, मनोहर यादव, भानू प्रताप यादव, शुभम दीक्षित, कृष्ण कान्त यादव मौजूद थे। मनोहर यादव के परिचित शुभम दीक्षित जो पिछले चार वर्ष से गोईठहा गुटखा फैक्ट्री मे बतौर गार्ड की नौकरी करते हैं, उसने मनोहर यादव को बताया कि गोईठडा गुटखा फैक्ट्री में हर दूसरे- तीसरे दिन पर दस से पन्द्रह लाख रुपये आते हैं। उसी पैसे को हम लोगों को लूटना है। इसी योजना के तहत शुभम दीक्षित की मुखबीरी पर अभियुक्तों अभिजीत यादव और मनोहर यादव, कृष्ण कान्त यादव, भानू प्रताप यादव और मनोहर के दो अन्य सहयोगियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। घटना के समय कृष्ण कान्त वाहन टी०वी०एस० राईडर को चला रहा था और मनोहर यादव व कृष्ण कान्त व एक अन्य के साथ पीछे बैठे थे और मनोहर यादव लक्ष्य बना कर गुटखा फैक्ट्री की गाड़ी जिसमे पैसा था चालक पर फायर किया गया था, जो बच कर तेजी से भाग गया और अभियुक्त कामयाब नही हो पाये। घटना के दिन से ही मनोहर यादव के दो अन्य सहयोगी फरार है। सभी अभियुक्तों द्वारा पुनः दूसरी घटना को अंजाम देने जा रहे थे कि पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मनोज कुमार थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी, प्र0नि0 सुनील कुमार सिंह एसओजी टीम कमिश्नरेट वाराणसी, उ0नि0 शशि प्रताप सिंह थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी, उ0नि0 हरिकेश सिंह थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी, उ0नि0 मनीष कुमार मिश्रा एसओजी टीम कमिश्नरेट वाराणसी, हे0का0 विजय शंकर राय एसओजी टीम कमिश्नरेट वाराणसी, हे0का0 संतोष कुमार शाह एसओजी टीम कमिश्नरेट वाराणसी, हे0का0 चन्द्रभान यादव एसओजी टीम कमिश्नरेट वाराणसी, हे0का0 ब्रम्हदेव सिंह एसओजी टीम कमिश्नरेट वाराणसी, हे0का0 सुरेन्द्र कुमार मौर्या थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी, का0 सूरज तिवारी थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी, का0 सुनील कुमार यादव थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी, का0 मनीष तिवारी थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी, का0 रमाशंकर एसओजी टीम कमिश्नरेट वाराणसी, का0 पवन तिवारी एसओजी टीम कमिश्नरेट वाराणसी, का0 अविनाश शर्मा एसओजी टीम कमिश्नरेट वाराणसी, का0 आशीष सिंह एसओजी टीम कमिश्नरेट वाराणसी, का0 दिनेश कुमार एसओजी टीम कमिश्नरेट वाराणसी, का0 धर्मेन्द्र यादव एसओजी टीम कमिश्नरेट वाराणसी, का0 शंकर राम एसओजी टीम कमिश्नरेट वाराणसी, हे0का0 चालक उमेश सिंह एसओजी टीम कमिश्नरेट वाराणसी, का0 दिवाकर वत्स (सर्विलांस सेल) कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे।
No comments:
Post a Comment