Latest News

Sunday, December 24, 2023

लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस ने बेनीपुर स्थित मन्दिर के दानपात्र का पैसा चोरी करने वाले चोरों को किया गिरफ्तार

वाराणसी: पुलिस आयुक्त द्वारा चोरी व लूट की घटनाओं के अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण मे सहायक पुलिस आयुक्तकैण्ट के कुशल नेतृत्व में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-499/2023 धारा 379 भा0द0वि0 थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तों पंकज कुमार पुत्र राम आसरे निवासी रमदत्तपुर थाना लालपुर पाण्डेयपुर जनपद वाराणसी, रतन भारद्वाज उर्फ छोटू राजभर पुत्र हौसिला भारद्वाज निवासी सा. 7/2 बेनीपुर थाना सारनाथ जनपद वाराणसी, राकेश कुमार यादव पुत्र बलिराम यादव निवासी सा. 105 संजय नगर कालोनी रमरेपुर थाना लालपुर पाण्डेयपुर जनपद वाराणसी, 


यह भी पढ़ें: बड़ागाँव पुलिस ने 40 लाख की चोरी का किया सफल अनावरण, चोरी में शामिल 4 अभियुक्तों को नगदी के साथ किया गिरफ्तार

अमित कुमार तिवारी पुत्र प्रदीप कुमार तिवारी निवासी ग्राम पृथ्वीपुर थाना इकदिल जनपद इटावा हालपता जगदीश नरायण सिंह के मकान मे किरायेदार बेनीपुर थाना सारनाथ वाराणसी और अभिषेक कुमार बेनबंसी उर्फ बीसीआर पुत्र सुमन्त लाल निवासी उदलपुर थाना राजातलाब हालपता मौर्या जी के मकान मे किरायेदार बेनीपुर पोखरा थाना सारनाथ जनपद वाराणसी को आज दिनांक-24.12.2023 को समय करीब 03.15 बजे सोयेपुर पोखरे के पास स्थित मन्दिर के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे सेचोरी का कुल 28061 रू0/-, चोरी करने के औजार, 01 अदद अवैध तमंचा व कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त ऑटो व टोटो बरामद किया गया। उक्त गिरफ़्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालपुर पाण्डेयपुर में मु0अ0स0 0317/2023 धारा 399,379,411,413,414 भा0द0वि0 व 3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें: रविवार को किस राशि की चमकेगी किस्मत? मेष से लेकर मीन तक जानिए सभी का भविष्यफल

उक्त सफल अनावरण के सम्बन्ध में श्रीमान् पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन महोदय द्वारा पुलिस टीम को 10,000/- रू0 नकद व गिरफ्तारी/बरामदगी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले फैंटम कर्मचारीगण हे0का0 प्रमोद यादव का0 जयश्री को 02-02 हजार नकद पुरस्कार प्रदान किये जाने की घोषणा की गयी।

दिनांक-23.12.2023 को वादी मुकदमा श्री रामधनी उर्फ भगत पुत्र स्व0 बिहारी निवसी- SA 6/2A-R सत्संग नगर कालोनी अकथा बेनीपुर थाना सारनाथ वाराणसी ने अज्ञात अभियुक्त द्वारा बेनीपुर पोखरे के पास स्थित मन्दिर के दानपात्र व चन्दा के पैसों की चोरी के सम्बन्ध में लिखित प्रार्थना पत्र दिया, जिसके आधार पर थाना सारनाथ में  मु0अ0सं0-0499/2023 धारा 379 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना उ0नि0 दुर्गेश सिंह द्वारा संपादित की जा रही है। 

यह भी पढ़ें: रामनगर पुलिस ने अन्तर्जनपदीय वाहन चोरी करने वाले मास्टरमाइण्ड को उसके साथी के साथ किया गिरफ्तार, चोरी के 09 मोटर साइकिल, 02 एक्टिवा स्कूटी के साथ लगभग 15 लाख का सामान बरामद 

आज दिनांक 24.12.2023 को रात्रि में 05 नफर अभियुक्तगण को डकैती के प्रयास में थानाध्यक्ष उ0नि0 मनोज कुमार द्वारा पुलिस बल के साथ गिरफ्तार किया गया जिसमें मन्दिर से चोरी का 28061/- रुपये नगद व तीन अदद भिन्न -भिन्न आलानकब व एक अदद अवैध तमंचा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर  की बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 317/2023 धारा  399,379,411,413,414 भा0द0वि0 व 3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ0नि0 अमरजीत कुमार द्वारा सम्पादित की जा रही है।

यह भी पढ़ें: जनपद में 27 दिसंबर से चलेगा ‘बाल स्वास्थ्य पोषण माह’ अभियान

गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर बताये कि हम लोग किराये की ऑटो लेकर शाम के समय मोहल्ले मे घूमते हैं औऱ एकान्त घर व मन्दिरो को चिन्हित कर उसमें अपने साथी के साथ योजना बनाकर चोरी और डकैती करते हैं। यह जो पैसा हम लोगों के पास बरामद हुआ है उसको हम लोगों ने बीती रात योजना बनाकर बेनीपुर पोखरे पर स्थित हनुमान मन्दिर का दानपात्र पिलास औऱ लोहे के रम्मे से तोड़कर चोरी किया था, हम लोगों ने मन्दिर मे चोरी किये गये पैसों में से नोट का बंटवारा कर लिये थे लेकिन जो दानपात्र की चोरी में जो सिक्के मिले थे उसको गमछे मे बांधकर आटो मे ही रखे हैं। आज हम लोग सोएपुर मोहल्ले मे एक मकान चिन्हित किये थे जिसमें डकैती करने के लिए योजना बना रहे थे अगर डकैती में हम सभी सफल हो जाते है तो जो सिक्का हम लोगों के पास है उसका भी बटवारा कर लेते लेकिन हम लोगों की योजना सफल नहीं हो पायी और आप लोगों ने पकड़ लिया। 

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मनोज कुमार थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी, उ0नि0 विद्यासागर थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी, हे0का0 प्रमोद यादव थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी, का0 रामप्रकाश सिंह थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी, का0 देवमणि त्रिपाठी थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी, का0 मनीष कुमार थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी, का0 जय श्री थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे।

यह भी पढ़ें: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की समीक्षा बैठक

No comments:

Post a Comment