Latest News

Saturday, December 16, 2023

विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत अन्न प्राशन एवं गोद भराई की गई

वाराणसी: विगत 15 नवंबर से निकाली जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा जो 26 जनवरी 2024 तक चलती रहेगी। इस संदर्भ में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से शुक्रवार को दिन में श्री हरिश्चंद्र इंटर कॉलेज के प्रांगण में दारानगर एवं मध्यमेश्वर वार्ड की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा अन्नप्राशन एवं गोद भराई का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।



यह भी पढ़ें: इस राशि के जातकों पर शनिदेव की बरसेगी कृपा, नौकरी में मिलेगा लाभ, पढ़ें आज का राशिफल

इस अवसर पर मौजूद भाजपा नेताओं ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश की डबल इंजन की सरकार सभी माता एवं बहनों तथा नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य लेकर चिंतित है और बच्चों को कुपोषण से मुक्त करने की दिशा में आगे बढ़ रहा।

यह भी पढ़ें: नही रहें मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा, आईपीएल 2024 के लिए नए कप्तान का ऐलान

इस दौरान नवजात शिशुओं का अन्न प्राशन कराया गया तथा गर्भधात्री महिलाओं का गोद भराई का रस्म की गई। इस दौरान महिलाओं ने मांगलिक गीत भी प्रस्तुत किया।

यह भी पढ़ें: नगर निगम ने बड़े पैमाने पर अतिक्रमण अभियान चलाया और बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त किया

प्रारंभ में उपस्थित भाजपा महानगर मंत्री नीरज जायसवाल, युवा मोर्चा क्षेत्रीय मंत्री संदीप केसरी, महानगर मीडिया प्रभारी किशोर सेठ, रत्नेश गुप्ता, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर पुष्पा राय सहित दारानगर एवं मध्यमेश्वर वार्ड की कार्यकत्रियों सहायिका एवं महिलाएं मौजूद रहीं।

यह भी पढ़ें: माल की बिक्री का पैसा लूटने और सेल्समैन व ड्राइवर पर फायरिंग करने वाले बदमाशों को लालपुर पांडेयपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया 

No comments:

Post a Comment