Latest News

Saturday, December 30, 2023

काशी के सड़कों के चौड़ीकरण से सरपट दौड़ेंगे काशी दर्शन को जल्द इलेक्ट्रिक बसें, बदलेगी शहर की तस्वीर

वाराणसी: बनारसी कभी बनारस को कदमों से माप देते थे। रिक्शे पर पीछे बैठ मुंह में पान जमाए शाम को घाटों की ओर गलियों की तरह सड़कों पर निकलते थे लेकिन अब इस बनारस को घेरता दूसरा बनारस आधुनिक जमाने से कदम से कदम मिला रहा है। लंबी-लंबी लग्जरी गाड़ियां सड़कों पर फर्राटा भर रही हैं।



बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का विस्तारीकरण का रास्ता साफ हो गया है जमीन अधिग्रहण करने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। हवाई अड्डे से शहर की ओर बढ़ते ही कनेक्टिविटी के नजरिए से बदलाव साफ नजर आता है।

बनारस और चंदौली को जोड़ने के लिए रिंग रोड के तीसरे फेज का काम तेजी से चल रहा है। इसी प्रकार हाईवे और रिंग रोड से आने वाली छह सड़कों का चौड़ीकरण के साथ कज्जाकपुरा रेलवे ब्रिज बनने के साथ वर्ष 2024 में परिवहन व्यवस्था और बेहतर हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: इन 4 राशियों पर बरसेगी शनिदेव की कृपा, जानें आज का राशिफल

काशी दर्शन के लिए इलेक्ट्रिक बसें

फुलवरिया फोरलेन बनने से शहर का जाम काफी हद तक खत्म हो गया है। वहीं, काशी दर्शन के लिए इलेक्ट्रिक बसें जल्द ही शहर में दौड़ती नजर अएंगी। वहीं, दूसरे राज्यों तक चलने वाली लग्जरी बसें यहां की जीवन शैली को बदल देगी। इसको लेकर मंथन तेजी से चल रहा है। रोपवे के पहले चरण का काम कैंट रेलवे स्टेशन से रथयात्रा तक पूरा हो जाएगा। वहीं, गंगा में जल परिवहन ने नए रोमांच का अहसास कराएगी।

हाईवे व रिंग रोड से आने वाली छह सड़कों का हो रहा है चौड़ीकरण पर्यटकों की सुविधा के लिए सारनाथ में कराया जा रहा है सुंदरीकरण शहर के बीच कज्जाकपुरा रेलवे ओवरब्रिज बनने से खत्म होगा जाम

बलिया से बनारस तक गंगा में करीब 20 करोड़ से 19 जेटी का निर्माण पूरा हो चुका है। नए साल से यहां पर जल परिवहन को बढ़ावा दिया जाएगा। क्रूज व नाव का ठहराव किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: मंडलीय अपर निदेशक कार्यालय में आयोजित हुआ परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत सम्मान समारोह

जनवरी में दो इलेक्ट्रिक बोट की आमद होगी, इसी तरह हाईड्रोजन से चलने वाले बोट का निर्माण पूरा हो चुका है। ट्रायल चल रहा है, फरवरी तक बनारस आएगा। पर्यटन विभाग अपनी देखरेख में संचालन गंगा में करेगा।

हाईवे व रिंग रोड से आने वाली छह सड़कों का हो रहा है चौड़ीकरण पर्यटकों की सुविधा के लिए सारनाथ में कराया जा रहा है सुंदरीकरण शहर के बीच कज्जाकपुरा रेलवे ओवरब्रिज बनने से खत्म होगा जाम।

यह भी पढ़ें: वाराणसी से अयोध्या की यात्रा होगी सुगम

बलिया से बनारस तक गंगा में करीब 20 करोड़ से 19 जेटी का निर्माण पूरा हो चुका है। नए साल से यहां पर जल परिवहन को बढ़ावा दिया जाएगा। क्रूज व नाव का ठहराव किया जाएगा।

जनवरी में दो इलेक्ट्रिक बोट की आमद होगी, इसी तरह हाईड्रोजन से चलने वाले बोट का निर्माण पूरा हो चुका है। ट्रायल चल रहा है, फरवरी तक बनारस आएगा। पर्यटन विभाग अपनी देखरेख में संचालन गंगा में करेगा।

यह भी पढ़ें: वाराणसी में 6 जनवरी तक बंद रहेंगे 8 तक के सभी स्कूल, ठण्ड को देखते हुए लिया निर्णय

No comments:

Post a Comment