Latest News

Thursday, December 7, 2023

दशाश्वमेध पुलिस ने जानलेवा हमला से सम्बन्धित अभियुक्तों किया गिरफ्तार

वाराणसी: पुलिस आयुक्त वाराणसी के वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध के नेतृत्व में थाना दशाश्वमेध पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 78/2023 धारा 307/323/504/506 भादवि0 थाना दशाश्वमेध कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त शरद यादव और छोटी उर्फ संजीव यादव पुत्र स्व0 तारकनाथ यादव निवासी पाण्डेय घाट, बंगाली टोला थाना दशाश्वमेध वाराणसी को दिनांक 06.12.2023 को समय करीब 22.30  बजे राजा घाट के पास से गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना दशाश्वमेध पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।


यह भी पढ़ें: डीएम के निर्देश व सीडीओ की पहल से जिले में आंगनबाड़ी केन्द्रों का हुआ कायाकल्प

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 संजय कुमार यादव थाना दशाश्वमेध कमिश्नरेट वाराणसी, हे0का0 देवेन्द्र डिसूजा थाना दशाश्वमेध कमिश्नरेट वाराणसी, का0 देवेन्द्र यादव थाना दशाश्वमेध कमिश्नरेट वाराणसी, का0 3715 धर्मेन्द्र कुमार थाना दशाश्वमेध कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे.

यह भी पढ़ें: स्टेमी केयर प्रॉजेक्ट के तहत बीएचयू के हृदय रोग विभाग में हुई बैठक

No comments:

Post a Comment