वाराणसी: पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट द्वारा अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त ज़ोन काशी के आदेश के क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक प्रवीन कुमार थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी की टीम द्वारा मु0अ0सं0-58/2023 धारा 380/420 भादवि के वांछित अभियुक्त रितिक सोनी पुत्र रवीन्द्र सोनी निवासी भोरुपुर अजगना हरगढ़ थाना जिगना मिर्जापुर उम्र करीब 19 वर्ष तथा चोरी के मोबाइल खरीदने वाले दालमण्डी के दुकानदार अभियुक्त इरफान अख्तर पुत्र स्व0 मोइन अख्तर निवासी एस 7/127 पक्की बाजार थाना कैण्ट वाराणसी उम्र करीब 33 वर्ष व राशिद अहमद पुत्र निजामुद्दीन निवासी सुजाबाद पो0 पड़ाव कुष्ठ सेवा आश्रम थाना रामनगर वाराणसी उम्र करीब 33 वर्ष व चोरी के मोबाइल का लॉक तोड़ने वाले अभियुक्त मो0 रेयाज पुत्र मो0 वकील निवास सी.के. 43/115 दालमण्डी थाना चौक वाराणसी उम्र करीब 22 वर्ष को सम्बन्धित मु0अ0सं0-58/2023 धारा 380/420 भादवि व मु0अ0सं0-94/2023 धारा 379 भादवि में अभियुक्त रितिक सोनी उपरोक्त को अग्रसेन तिराहे के पास से तथा अभियुक्तों इरफान अख्तर, राशिद अहमद और मो0 रेयाज उपरोक्त को दालमण्डी से दिनांक 27.12.2023 समय 09.50 बजे गिरफ्तार किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़ें: अंतर महाविद्यालयीय खो, खो मे महादेव की टीम ने जीता चैंपियनशिप का ख़िताब
बरामद एवं गिरफ्तार करने
वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार थाना चौक
कमिश्नरेट वाराणसी, उ0नि0 अखिलेश कुमार राय थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी, उ0नि0
संदीप कुमार तिवारी थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी, उ0नि0 दिनेश कुमार पाल थाना चौक
कमिश्ररेट वाराणसी, उ0नि0 कुमार गौरव सिंह थाना चौक कमिश्ररेट वाराणसी, उ0नि0
राकेश कुमार थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी, हे0का0
अमरेन्द्र कुमार सिंह थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी, का0 शैलेन्द्र सिंह थाना चौक
कमिश्नरेट वाराणसी, का0 मदन कुमार थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी, का0 पवन कुमार
त्रिपाठी थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी, का0 अरविन्द कुमार यादव थाना चौक कमिश्नरेट
वाराणसी शामिल थे।
यह भी पढ़ें: वाराणसी सहित VVIP सीटों पर फेरबदल के कितने आसार? चौंका रहा है सर्वे
दिनांक 20.06.2023 को बिहार से आये हुए छात्र व उसके साथी के साथ अभियुक्त रितिक सोनी के द्वारा दोस्ती कर उसको श्रीकाशी विश्वनाथ मन्दिर में दर्शन पूजन करने हेतु लाया गया तथा उसका तथा अपना मोबाइल लाकर में ऱखवाया गया तथा लाकर की चाभी ले लिया गया था। उसके पश्चात उसको पूजा करने हेतु लाइन में लगवाकर अभियुक्त रितिक सोनी द्वारा बाहर आकर लाकर से मोबाइल निकाल कर चोरी कर चला गया था। जिसके सम्बन्ध में बिहार से आये छात्र के द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-58/2023 धारा 380/420 भादवि पंजीकृत कराया गया था तथा पुनः दिनांक 14.11.2023 को महाराष्ट्र से आये श्रद्धालु का मोबाइल चोरी कर लिया गया था जिसके सम्बन्ध में उक्त श्रद्धालु द्वारा मु0अ0सं0-94/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत कराया गया था। अभियोग की विवेचना के क्रम में अभियुक्त रितिक सोनी को अग्रेसन तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया तथा उसके पास से दो एण्ड्रायड मोबाइल व 120 रूपया बरामद किया गया तथा अभियुक्त रितिक सोनी से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया गया कि साहब मैं वाराणसी, गोरखपुर, चन्दौली, मिर्जापुर आदि जिलों में घूम फिर कर मोबाइल चोरी करता हूँ एवं चोरी का मोबाइल दालमण्डी स्थित दुकान में बेचता था तथा अन्य चोरी के मोबाइल का लॉक दालमण्डी में तुड़वाकर अन्यत्र बेच देता था। अभियुक्त रितिक सोनी की निशानदेही पर दालमण्डी से अभियुक्तों इरफान अख्तर, राशिद अहमद और मो0 रेयाज उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त इरफान अख्तर से 9 अदद एण्ड्रायड मोबाइल तथा अभियुक्त राशिद अहमद से 8 अदद एण्ड्रायड मोबाइल तथा अभियुक्त मो0 रेयाज से 2 अदद एण्ड्रायड मोबाइल बरामद किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़ें: बिजनेस में पार्टनर से धोखा खाएंगे ये जातक, इनकी खुलेगी नौकरी में लॉटरी, पढ़ें राशिफल
No comments:
Post a Comment