वाराणसी: पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त ज़ोन काशी महोदय के आदेश के क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी महोदय व श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध महोदय के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी प्रवीन कुमार की टीम द्वारा गेट नं0 4 के पास से चोरी के 1,200/- रूपये, व आईडी कार्ड की छाया प्रति के साथ अभियुक्तों विनोद चौहान उर्फ गब्बर पुत्र फख महाजन सिंह उम्र 36 वर्ष 2. अभियुक्ता शीतल पत्नी विनोद चौहान उम्र 35 वर्ष निवासीगण भरौली थाना सलेमपुर जनपद देवरिया सम्बन्धित मु0अ0सं0 97/2023 धारा 379, 411 भादवि थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी को दिनांक 21.12.2023 समय 15.06 बजे गिरफ्तार किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामद एवं गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी, उप निरीक्षक सुरेश कुमार तिवारी थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी, आरक्षी कुँवर बहादुर सिंह थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी, का. पवन कुमार त्रिपाठी थाना चौक कमिश्ररेट वाराणसी, का0 मदन कुमार थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे।
यह भी पढ़ें: महादेव पीजी कॉलेज में शुरू हुआ युवा महोत्सव, पहले दिन 45 इवेंट पर तालियां बजाते रहे लोग
दिनांक 21.12.2023 को दिन करीब 11.00 बजे श्रद्धालुगण (महिलायें) दर्शन पूजन करने हेतु श्रीकाशी विश्वनाथ मन्दिर आये थे गेट नं0 4 के पास भीड़ का फायदा उठाकर एक महिला के बैग से महिला अभियुक्ता द्वारा 1,200 रूपये व एक आईडी की छायाप्रति चोरी कर अपने पति को दे दिया गया था। मौके से अभियुक्ता व उसके पति को गिरफ्तार किया गय तथा उसके पास चोरी का 1,200/- रूपये व आईडी कार्ड की छायाप्रति बरामद की ग अग्रिम विधिक कार्वयाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment