वाराणसी: पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन-काशी के निर्देशन व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर व थानाध्यक्ष के निर्देशन में उ0नि0 आदित्य सिंह मय हमराह फैन्टम 39 के कर्मचारी का0 मोहित मिश्रा व का0 हर्षित सोनी के साथ देखभाल क्षेत्र, पेंडिग विवेचना व तलाश वांछित में मामूर थे कि जरिए मुखबीर खास सूचना पर थाना चितईपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 0182/2023 धारा 454/380 भादवि सम्बन्धित वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें: घर के नजदीक ही मिलेंगी गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाएं – सीएमओ
दिनांक 14.12.2023 को
वादी मुकदमा पल्टन यादव पुत्र भिक्खू यादव नेवादा सुन्दरपुर वाराणसी द्वारा अज्ञात
अभियुक्तों द्वारा दिनांक 12.12.2023 दोपहर 11.00 बजे से 17.00 बजे के मध्य अज्ञात चोरों द्वारा कमरे का ताला
तोड़कर सोने -चांदी के जेवरात चोरी करने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 0182/2023 धारा
454/380 पंजीकृत कराया गया था। जिस पर पुलिस उपायुक्त काशी-जोन आर.एस. गौतम के
निर्देशानुसार थानाध्यक्ष चितईपुर द्वारा टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करते हुए
मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तों राहुल पटेल पुत्र स्व0 राजेन्द्र
पटेल निवासी एन 8/152 नेवादा सुन्दरपुर थाना चितईपुर कमि0 वाराणसी उम्र करीब 19
वर्ष और विकास पटेल पुत्र राजकुमार निवासी एन 8/108 नेवादा सुन्दरपुर थाना चितईपुर
कमि0 वाराणसी उम्र करीब 18 वर्षको दिनांक 16.12.2023 को समय करीब 4.15 बजे
गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें: समस्त ग्राम पंचायतों पर टीबी स्क्रीनिंग, जांच, निदान व सम्पूर्ण उपचार पर हो पूरा ज़ोर– डीटीओ
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ0नि0 आदित्य सिंह चौकी प्रभारी सुन्दरपुर थाना चितईपुर वाराणसी, का0 मोहित मिश्रा थाना
चितईपुर वाराणसी, का0 हर्षित सोनीथाना चितईपुर वाराणसी शामिल थे।
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी का वाराणसी दौरा, धर्मनगरी में खुलेगा हजारों करोड़ की सौगातों का पिटारा
No comments:
Post a Comment