वाराणसी: सीबीएसई ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं की डेट शीट जारी की है. इसके मुताबिक पहली परीक्षा 15 फरवरी को परीक्षाएं शुरू होंगी जो 2 अप्रैल तक चलेंगी. अगर 10वीं की बात करें तो एग्जाम 19 फरवरी से शुरू होंगे.
यह भी पढ़ें:
पहला 19 को एग्जाम संस्कृत
का. दूसरा 21 फरवरी को हिन्दी का. 26 फरवरी को अंग्रेजी, 2 मार्च को साइंस का
एग्जाम होगा. होम साइंस 4 मार्च, सोशल साइंस 7 मार्च को एग्जाम होगा. 11
मार्च को मैथ और 13 मार्च को आईटी का
पेपर होगा.
हालांकि इंटरमीडिएट
को मिलाकर बात करें तो कुल परीक्षाएं दो अप्रैल तक चलेंगी. लेकिन मुख्य विषयों की
परीक्षाएं आखिरी में रखी गई हैं. हाईस्कूल के प्रमुख विषयों की परीक्षाएं होली 25 मार्च के पहले ही
निपट जाएंगी. सीबीएसई अधिकारियों का कहना है कि
छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए दो विषयों की परीक्षाओं के बीच में काफी
समय दिया गया है. एग्जाम डेटशीट तैयार करते समय त्योहारों का भी ध्यान रखा गया है.
एक परीक्षा सुबह 10.30 बजे से 1:30 बजे तक चलेगी. दूसरी परीक्षा सुबह 9.30 बजे से
12.30 बजे तक चलेगी.
यह भी पढ़ें: वाराणसी मण्डल की एक दिवसीय एंटोमोलॉजिकल सर्विलान्स प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न
No comments:
Post a Comment