Latest News

Saturday, December 23, 2023

महादेव युवा महोत्सव में दूसरे दिन भी छात्र , छात्राओं ने दिखाया जलवा, हुए चार दर्जन से अधिक इवेंट

वाराणसी: भारत युवा ऊर्जा से परिपूर्ण विशाल हृदय का देश है। युवाओं के सकारात्मक सोच के बलबूते ही भारत विश्व गुरु के शिखर पर पहुंचेगा। उक्त बातें बरियासनपुर स्थित महादेव पीजी कॉलेज में आयोजित युवा महोत्सव  अभिव्यक्ति 2023 के दूसरे दिन प्रथम सत्र की अध्यक्षता करते हुए सम्पूर्णांन्द संस्कृत विश्विद्यालय के कुलपति प्रोफेसर लाल बिहारी शर्मा ने कही। 


यह भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दे, 23 से 28 दिसंबर तक ट्रेनों में सफर नहीं आसान, 52 ट्रेनें की जा रही रद्द

उन्होंने कहा कि भारत के लोग ही नहीं यहाँ की संस्कृति, नदियां, जलवायु, बोली भाषा महापुरुष,ऋषि, आचार्य भी उतने ही महान है। इसकी तुलना किसी अन्य देश से नहीं की जा सकती। स्वागत भाषण देते हुए कालेज के प्रबंधक अजय सिंह ने कहा कि विद्या ददाती विनयम का निहितार्थ सिद्ध करते हुए कालेज निरंतर अपने संकल्पों की ओर आगे बढ़ रहा। 

यह भी पढ़ें: शनिवार का दिन इन राशियों के लिए रहेगा भारी, जानें मेष से लेकर मीन तक का हाल

कालेज के प्रबंधन व आचार्यो की कठिन तपस्या से महादेव के छात्र, छात्राओं ने विश्व विद्यालय के एग्जाम में शत प्रतिशत सफलता हासिल किया है। इस बार महादेव के छ: छात्रों ने टॉप 10 मे स्थान हासिल कर कालेज का गौरव बढ़ाया। कालेज के प्राचार्य डॉ. दया शंकर सिंह ने कहा कि कालेज के बच्चे पढ़ाई के साथ खेलों में भी खूब धूम मचा रहे। महादेव की इसी धरती ने विभिन्न खेलों में अनेक अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय खिलाड़ी भी दिये है।

यह भी पढ़ें: वाराणसी में हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा हिन्दू राष्ट्र-जागृति जनसभा का आयोजन ! 

कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन व गणेश वंदना से हुआ। इस दौरान भारतीय संस्कृति को समर्पित गीत संगीत,समूह नृत्य के आलावा काशी की अद्भुत गंगा आरती देख लोग भाव की गंगा में डुबकी लगाते दिखे। इस अवसर पर कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ।  संचालन डॉ. गौरव मिश्रा ने किया। इस अवसर पर कालेज की प्रथम महिला सीमा सिंह , डा.रेखा सिंह , डॉ. लोकनाथ पाण्डेय, डा.संजय मिश्रा, डॉक्टर मारुत नंदन मिश्रा, डा.मोहन सिंह, डा.वैभव मिश्रा, डा. अवधेश सिंह, डा. राजेश कुमार, डा. स्वतंत्र प्रकाश, डा. धीरेन्द्र  तिवारी,  विनोद सिंह,अवनीश सिंह, विकास सिंह, राकेश सिंह, आर डी यादव समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: रामनगर वार्ड के मौजा-जलीलपुर में अवैध प्लाटिंग पर चला वाराणसी विकास प्राधिकरण का बुलडोजर, मची खलबली

No comments:

Post a Comment