वाराणसी: दिनांक- 20 दिसम्बर 2023 को विधुत मज़दूर पंचायत उ0प्र0 की कर्मचारी समस्याओं पर अध्यक्ष पावर कारपोरेशन एवं प्रबंध निदेशक, निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन की उपस्थिति में सौहार्दपूर्ण वातावरण में द्विपक्षीय वार्ता लगभग 1घंटे चली जिसमे अध्यक्ष द्वारा हड़ताल के दौरान सर्विस ब्रेक की बात कर इंक्रीमेंट रोकने एवं पेंशन रोकने की बात पर नाराजगी जाहिर की और कहा कि ऐसे लोगो पर निश्चित कार्यवाही की जाएगी.
यह भी पढ़ें: हरीबन्धु इंटर नेशलन स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह में बच्चों ने जमकर मचाया धमाल
उन्होंने कहा कि हड़ताल के अवधि ब्रेक के कारण किसी का भी प्रमोशन, समयबद्व वेतनमान एवं पेंशन प्रकरण किसी भी स्तर से रोका नही जाएगा, चतुर्थ श्रेणी से कार्यालय सहायक एवं तकनीशियन के पद पर प्रोन्नति का कोटा 10%एव 15% से 40%बढ़ाने हेतु आवश्यक कार्यवाही हेतु निदेशक कार्मिक महोदय को निर्देशित किया, संविदा कर्मियों के अच्छे कार्य से हर मार्च में उनका 10%वेतन बढ़ाने, नियमित कर्मियों को जनवरी 2024 तक बोनस देने, कैशलेस इलाज हेतु जल्द आदेश कराने का आश्वासन सहित सभी समस्याओं पर सार्थक वार्ता हुई.
यह भी पढ़ें: संकल्प फाउंडेशन ट्रस्ट ने गरीबों में किया कम्बल वितरण
साथ सभी डिस्कॉम को भी अपने स्तर से संबंधित समस्याओं का निदान मीटिंग द्वारा कराने हेतु कहा। वार्ता में डॉ0 आर0 बी0 सिंह, आर0 के0 वाही, राजनारायण सिंह, ओ0 पी0 सिंह, दिलमणि थपलियाल, रघुवंश मिश्र, पी0 एन0 तिवारी, सनाउल्लाह,संजय यादव, जीउत लाल, सुरेश सिंह, बबलू सिंह, अंकुर पाण्डेय आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: हरिबंधु इंटरनेशनल स्कूल में पहला वार्षिक समारोह 20 दिसंबर को
No comments:
Post a Comment