Latest News

Tuesday, December 12, 2023

आईपीएल ऑक्शन में 333 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, पढ़िए कौन होगा सबसे युवा और उम्रदराज खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन का धमाल शुरू होने में अब ज्यादा वक्त नहीं रह गया है. 19 दिसंबर 2023 को दुबई में खिलाड़ियों की नीलामी होगी. यह पहला मौका होगा जब विदेश में ऑक्शन होगा. आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने कुल 333 प्लेयर्स को शॉर्टलिस्ट किया है. इसमें 214 भारतीय और 119 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. कैप्ड प्लेयर्स की संख्या 111 है जबकि 215 अनकैप्ड खिलाड़ी है. आइए जानते हैं ऑक्शन में सबसे कम उम्र और सबसे उम्रदराज कौन सा खिलाड़ी हिस्सा ले रहा है. 


यह भी पढ़ें: लंका पुलिस ने चोरी के आरोपी राधेश्याम को चोरी की 03 साइकिलों के साथ किया गिरफ्तार

77 स्लॉट के लिए लगेगी बोली
इस सीजन 10 टीमें कुल 77 स्लॉट के लिए बोली लगाती नजर आएंगी. इसमें 2 करोड़ रुपये बेस प्राइज वाले खिलाड़ियों की संख्या 23 है जबकि 13 प्लेयर्स का बेस प्राइज 1.5 करोड़ है. इसके अलावा 1 करोड़, 75 लाख, 50 लाख, 40 लाख, 30 लाख और 20 लाख के बेस प्राइज वाले खिलाड़ी भी शामिल है. 

यह भी पढ़ें: CBSE ने घोषित की 10वीं 12वीं की डेटशीट, जानें कब किस विषय का एग्जाम

ऑक्शन में शामिल होगा ये सबसे युवा खिलाड़ी 
ऑक्शन में साउथ अफ्रीका का सबसे युवा खिलाड़ी शामिल होगा, जिनका नाम है क्वेना मफाफा. उनका जन्म 8 अप्रैल 2006 को हुआ था. उनकी उम्र 17 उम्र 248 दिन है. क्वेना मफाफा बाएं हाथ के मीडियम पेसर हैं, उन्होंने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है. क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक कुल 5 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 6 विकेट हासिल किए हैं. वह अफ्रीका अंडर-19, साउथ अफ्रीका ए और साउथ अफ्रीका टी20 लीग खेल चुके हैं.

यह भी पढ़ें: हुइहै वही जो मोदी रचि राखा!  

ये होगा उम्रदराज खिलाड़ी
उम्रदराज खिलाड़ी की बात करें तो अफगानिस्तान के कप्तान रह चुके ऑलराउंडर मोहम्मद नबी इस बार ऑक्शन में हिस्सा लेने वाले सबसे उम्रदराज प्लेयर होंगे. ऑक्शन तक उनकी उम्र 39 वर्ष हो जाएगी. नबी ऑलराउंडर हैं, वह दाएं से बल्लेबाजी करने के साथ-साथ दाएं हाथ से ही ऑफ-ब्रेक गेंदबाजी भी करते हैं. वह कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं. नबी ने अब तक कुल 366 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें 5370 रन बनाए हैं और 331 विकेट झटके हैं.

यह भी पढ़ें: मंगलवार को इन जातकों पर बरसेगी बजरंगबली की कृपा, पढ़ें मेष से लेकर मीन तक का हाल

No comments:

Post a Comment