वाराणसी: पुलिस आयुक्त कमिश्नेरट द्वारा जघन्य अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी भेलूपुर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 22.12.2023 को भेलूपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना तथा सीसीटीवी फूटेज के माध्याम सेमु0अ0सं0 453/23 धारा 380/411भा0द0वि0 व मु0अ0सं0 0393/23 धारा 380/411 IPC थाना भेलूपुर कमि0 वाराणसी से संबंधित अभियुक्तों सचिन रावत पुत्र हरिलाल रावत पता B 30/84 नगवा थाना लंका वाराणसी स्थायी पता गढ़वा घाट मलहिया थाना लंका वाराणसी उम्र 23 वर्ष, विशाल कुमार पुत्र आनन्द कुमार नि0 27/60 सफाई बस्ती दुर्गाकुण्ड P.S भेलूपूर वाराणसी उम्र 18 वर्ष और समीर भारती S/O मुन्ना लाल भारती R/O B27/23 सफाई बस्ती दुर्गाकुण्ड थाना भेलूपुर वाराणसी उम्र 23 वर्ष को घटना मे प्रयुक्त ई रिक्सा नं0 UP 65 LT 4492 के साथ अस्सी नाले के पास से सुबह समय करीब 03.45 A.M. बजे गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के संबंध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़ें: श्रद्धालुओं के बैग से पैसे चोरी करने वाले शातिर चोर पति पत्नी को चौक पुलिस ने किया गिरफ्तार
घटना का विवरणः-
1- दिनांक-27-10-2023 को वादी ऋषिकेश कुमार द्वारा तहरीर दी गयी की उनके
अस्थायी निवास फ्लेट न. 104 सिद्धी विनायक अपार्टमेंट विनायका कोल्हुआ द्वारा
बताया गया कि मैं अपने गांव सौताडीह थाना बेलहर जिला बांका बिहार के लिए निकला गया
मैं अपने फ्लेट को अच्छी तरह से बंद करके गये थे दिनांक 27-10-2023 को अज्ञात चोरो
द्वारा आलमारी में से गहने गायब थे के संबंध में सूचना थाना भेलूपुर पर दी जिसके
आधार पर मु.अ.सं.393/23 -380 भादवि पंजीकृत कर विवेचना की जा रही थी ।
2- दिनांक-19-12-2023 को वादी सत्यवान उपाध्याय द्वारा तहरीर दी गयी कि
दिनांक- 1812.2023 को रात्रि 11 बजे के आपपास कुछ लोग द्वारा मेरे घर स्थित मंदिर
में से चादी का सर्फ, दानपात्र, में 10 हजार, बैटरी, इन्वर्टर, टीवी, पीतल का
घण्टा पितल का त्रिशूल एवं मंदिर से बहुत चांदी के सामान चोरी कर ले गये जिसके
संबंध में थाना भेलूपुर पर मु.अ.सं. 0453/23 धारा 380 भादवि पंजीकृत कर विवेचना की
जा रही थी।
उपरोक्त घटना के संबंध में पुलिस उपायुक्त, काशी-जोन कमिश्नरेट
वाराणसी आर.एस गौतम द्वारा प्रभारी
निरीक्षक भेलूपुर को टीम गठित करते हुए जल्द से जल्द सफल अनावरण हेतु आवश्यक दिशा
निर्देश दिये गये थे।
पूछताछ करने पर अभियुक्तों
द्वारा बताया गया कि दिनांक 18/19122023 की रात्रि को हम लोगो ने मिलकर सुनियोजित
तरीके से गोयंका गली रविन्द्रपुरी अस्सी से मकान व मकान के अन्दर बने मंदिर मे
चोरी किये थे उसी सामान को हम लोगो द्वारा छिपाया गया था आज हम चोरी के सामान को ई
रिक्सा नं0 UP 65 LT 4492 मे रखकर बेचने की फिराक
मे जा रहे थे इस लिये हम लोग डर कर भाग रहे थे कडाई से पूछताछ पर बताये कि साहब
अक्टूबर माह मे हम तीनो लोगो ने मिलकर सिद्दीविनायक अपार्टमेन्ट बजरडीहा से मकान
से पैसे व सामान चुराये थे चुराये हुए सामान के बारे मे पूछा गया तो बताये कि साहब
सामान को हम लोगो ने राह चलते हुए व्यक्तियो बेच दिये थे यह जो पैसा जो हमलोगो की
जेब से मिला है यह उसी बेचे हुए सामान का ही है
यह भी पढ़ें: महादेव पीजी कॉलेज में शुरू हुआ युवा महोत्सव, पहले दिन 45 इवेंट पर तालियां बजाते रहे लोग
गिरफ्तारी/बरामदगी करने
वाली पुलिस टीम में उ0नि0 राहुल कुमार मौर्या चौकी
प्रभारी अस्सी थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी, उ0नि0 दिगम्बर उपाध्याय थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी, उ0नि0 वरुण कुमार साही थाना भेलूपुर
कमिश्नरेट वाराणसी, का0 सुमित साही थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी, का0 कपिलदेव
मौर्या थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी, का0 संदीप कुमार थाना भेलूपुर कमिश्नरेट
वाराणसी शामिल थे।
यह भी पढ़ें: इन 4 राशियों पर शुक्रवार को बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, जानें कैसा रहेगा आपका दिन?
No comments:
Post a Comment