अभिनेता-राजनेता और डीएमडीके प्रमुख कैप्टन विजयकांत का निधन हो गया है. पार्टी के अनुसार, उनका कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया था और सांस लेने में दिक्कत होने के कारण उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था.
यह भी पढ़ें: रविन्द्रपुरी कालोनी में बिछायी जा रही सीवर लाइन की होगी जाॅच, दोषी के विरूद्ध कार्यवाही का दिया आदेश
मंगलवार को डीएमडीके ने कहा
कि उन्हें नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पार्टी
ने कहा था कि विजयकांत "स्वस्थ" हैं और परीक्षण के बाद घर लौट
आएंगे.हालाँकि, आज
पार्टी ने कहा कि उनका कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है और वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं
क्योंकि उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है.
यह भी पढ़ें: आदमपुर पुलिस ने चोरी की स्कूटी के साथ चोर को किया गिरफ्तार
जिस MIOT अस्पताल में विजयकांत भर्ती
थे उसने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए बताया, 'निमोनिया के कारण भर्ती होने के बाद कैप्टन विजयकांत
वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे. मेडिकल स्टाफ के सर्वोत्तम प्रयासों के
बावजूद 28 दिसंबर 2023 की सुबह उनका निधन हो गया.
यह भी पढ़ें: चौक पुलिस ने दालमंडी में हो रही चोरी की मोबाईल की खरीद-फरोख्त का किया भंडाफोड़
बीजेपी नेता खुशबू सुंदर का
पोस्ट
भाजपा नेता खुशबू सुंदर ने
एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, 'हमने एक रत्न खो दिया है. गोल्डन हार्ट वाला एक शख्स जो
वास्तव में बहुत कुछ का हकदार था. हमारे प्यारे कैप्टन, हमारे विजयकांत. सर, आपकी आत्मा को शांति मिले.
उनके परिवार, प्रशंसकों
और समर्पित पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रति गहरी संवेदना.ॐ शांति.'
यह भी पढ़ें: अंतर महाविद्यालयीय खो, खो मे महादेव की टीम ने जीता चैंपियनशिप का ख़िताब
No comments:
Post a Comment