वाराणसी: वैदिक ज्योतिषशास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है. एक राशि करीब एक महीने चलती है इस प्रकार से एक साल में 12 राशियों का चक्र पूरा होता है. हर राशि का स्वामी ग्रह होता है. ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है. आज 10 नवंबर, दिन शनिवार है. ये दिन लक्ष्मी जी को समर्पित माना जाता है. इस दिन इनकी विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है. ऐसे में आइये जानते हैं कि आज किन राशि वालों को होगा लाभ और किन राशि वालों को रहना होगा सावधान.
मेष दैनिक राशिफल – इस राशि के जातकों का आज का दिन सामान्य बीतने
वाला है. माता का स्वास्थ्य खराब रहने वाला है, सतर्क रहें.
लंबी यात्रा पर जाने का योग बन सकता है. वाहन या भूमि खरीदने से आज बचें.अचानक
आर्थिक सहयोग मिलने से काम बनेंगे. नौकरी में उतार-चढ़ाव का दौर बना रहेगा. परिवार
में किसी सदस्य के साथ विवाद खड़ा हो सकता है.
वृषभ
दैनिक राशिफल - इस राशि के जातकों का आज का दिन भागदौड़ भरा रह सकता
है. मन अशांत रहेगा. पत्नी के स्वास्थ्य में गिरावट आएगा. व्यवसाय में कोई बड़ी
सफलता हाथ लगेगी. परिवार में किसी सदस्य से संबंधित दुखद समाचार मिलने से मन
व्यथित रहने वाला है. पत्नी से मतभेद को जल्दी दूर करें. छात्रों को काफी ज्यादा
मेहनत करनी पड़ सकती है.
मिथुन दैनिक राशिफल - इस राशि के जातकों का आज का दिन किसी
लंबी यात्रा में बीत सकता है. गाड़ी चलाते समय सावधानी बरतें. किसी विशेष कार्य के
लिए आपको पूछा जा सकता है. परिचित से वाद विवाद होने पर वाणी पर काबू रखें. परिवार
में अपनों से बड़ी मदद मिल सकती है. व्यवसाय में घाटा होने से मन छोटा न करें,
जल्दी लाभ हो सकता है.
कर्क दैनिक राशिफल - इस राशि के जातकों का आज का दिन बहुत
अच्छा बीतने वाला है. रुका हुआ विशेष कार्य जल्दी ही शुरू कर पाएंगे. बाहर की
यात्रा पर निकल सकते हैं. कोर्ट के काम में जीत मिलने के पूरे आसार हैं. व्यवसाय
में आय के नए रास्ते खुलेंगे. परिवार में मान सम्मान बढ़ने से मन में प्रसन्नता
होगी. कोई बड़ा फैसला परिवार के लिए बड़ा लाभ करा सकता है.
यह भी पढ़ें: दशाश्वमेध जोन में कुर्की के भय से भवन स्वामीयों ने जमा किया गृहकर
सिंह दैनिक राशिफल - इस राशि के जातकों का आज का दिन विवादों
में बीत सकता है, खुद को बचाने की पूरी कोशिश करें. किसी
विशेष कार्य में बड़ी रुकावटें आ सकती हैं. स्वास्थ्य बिगड़ने के आसार हैं,
पेट संबंधी परेशानी हो सकती है. लंबी यात्रा पर अचानक जाना पड़ सकता
है. धन लाभ के योग बन रहे हैं. पैतृक संपत्ति से जुड़ा मामला निपट सकता है,
धैर्य रखें.
कन्या दैनिक राशिफल - इस राशि के जातकों का आज मन अशांत रहने
वाला है. परिवार में मतभेद बढ़ने से मन दुखी होगा. व्यवसाय में बड़ी हानि को रोकने
के लिए दिमाग दौड़ाएं. अज्ञात भय मन में बना रहेगा. अचानक स्वास्थ्य बिगड़ सकता
है. व्यवसाय में घाटा हो सकता है. आपके व्यवहार से लोग परेशान हो सकते हैं. ऑफिस
का माहौल आप के विपरीत रहेगा।
तुला
दैनिक राशिफल - इस राशि के जातकों का आज मानसिक तनाव और पारिवारिक
कलह में बढ़ोतरी रहेगी. गलत फैसले की वजह से परेशानी बढ़ सकती है. कोई विवाद फिर
से सामने आ खड़ा होगा. किसी परिचित को खोने की आशंका मन में उठेगी. व्यवसाय में
नया फैसला सोच विचार कर लेना होगा. बड़ों का आशीर्वाद लेकर ही घर से निकलें.
वृश्चिक दैनिक राशिफल - इस राशि के जातकों का आज माता के
स्वास्थ्य को लेकर परेशानी बढ़ सकती है. माता-पिता का स्वास्थ्य एकाएक बिगड़ सकता
है. व्यापार में पार्टनर का पूरा सहयोग मिलने परेशानी कम होगी. कोई बड़ा काम आज
शुरू करने के लिए अच्छा है. काम में रुकावट आ सकती है. वाणी पर संयम रखें. किसी से
बहस में पड़ना काम बिगाड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: जनपद में विशेष अभियान चलाकर बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्ड
धनु दैनिक राशिफल - इस राशि के जातकों का आज आप मानसिक रूप
से काभी थका हुआ महसूस करेंगे. स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए खुली हवा में घूमना
अच्छा होगा. परिवार में आकस्मिक रूप से कई तरह की घटनाएं हो सकती है. परिवार का
माहौल अच्छा रहेगा. शाम के समय सेहत खराब हो सकती है, सतर्कता
बरतें. दोस्तों से संबंध अच्छे होंगे.
मकर दैनिक राशिफल - इस राशि के जातकों का आज नया वाहन खरीद
सकते हैं. स्वास्थ्य में लाभ महसूस होगा. व्यापार में सहयोगियों का पूरा साथ
मिलेगा. कोई बड़ा काम आज मिल सकता है. नौकरी करने वालों के लिए दिन अच्छा है,
पदोन्नति अवसर मिल सकते हैं. परिवार में माहौल अच्छा रहेगा. कई
लोगों के साथ बाहर जाने का योग बन सकते हैं.
कुंभ
दैनिक राशिफल - इस राशि के जातकों का आज का दिन बहुत अच्छा बीतने
वाला है. सोचे हुए कार्य पूरे होंगे. गाड़ियां खरीदने का अवसर मिलेगा. व्यवसाय में
बड़ी सफलता मिलेगी. रुका हुआ काम पूरा होगा. बड़ी साझेदारी से कां बनेंगे. छात्रों
को अधिक मेहनत करनी होगी. बाहर घूमने का अवसर मिल सकता है. घर में मांगलिक कार्य
होंगे, सम्मान बढ़ेगा.
मीन दैनिक राशिफल - इस राशि के जातकों का आज रुके हुए कार्य
को पूरा करने का अवसर प्राप्त होगा. बिगड़े काम पूरे होंगे. विरोधी वर्ग आज साजिश
कर सकते हैं लेकिन आप उन पर हावी रहेंगे. कार्यक्षेत्र में परेशानियां बढ़ सकते
हैं. व्यापार में गिरावट आने से मन छोटा हो सकता है. स्वास्थ्य सामान्य रह सकता
है. परिवार में मतभेद बढ़ने से माहौल खराब हो सकता है.
यह भी पढ़ें: शराब के शौकीन पढ़ लें ये खबर, पीने वालों की दिवाली होगी फीकी
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या
विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न
माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित
करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है.
इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक
की ही होगी. purvanchalkhabar.co.in इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.
No comments:
Post a Comment