Latest News

Thursday, November 9, 2023

सेहत को लेकर सावधान रहें ये 2 जातक, पढ़ें क्या कहता है सभी का राशिफल

वाराणसी: वैदिक ज्योतिषशास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है. एक राशि करीब एक महीने चलती है इस प्रकार से एक साल में 12 राशियों का चक्र पूरा होता है. हर राशि का स्वामी ग्रह होता है. ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है. आज 9 नवंबर, दिन गुरुवार  है. ये दिन विष्णु जी को समर्पित माना जाता है. इस दिन इनकी विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है. ऐसे में आइये जानते हैं कि आज किन राशि वालों को होगा लाभ और किन राशि वालों को रहना होगा सावधान.


यह भी पढ़ें: चौबेपुर थाना प्रभारी राजीव सिंह की पैरवी पर आरोपी राम सकल को सजा

मेष राशि: इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिला जुला रहेगा. इन जातकों को आज लाभ हो सकता है. ये  कहीं प्रॉपर्टी में निवेश कर सकते हैं. आज के दिन गुस्सा पर काबू रखें. सेहत का खास ध्यान रखें.

वृषभ राशि: इस राशि के जातकों के लिए दिन बढ़िया रहेगा. दूसरों की मदद करने की कोशिश करे, खुशी मिलेगी. आज समाज में सम्मान बढ़ेगा.  गुस्से पर काबू रखें.

मिथुन राशि: इस राशि के जातकों के लिए दिन मध्यम रहेगा. आज बिजनेस ठीक रहेगा. जरूरतमंदों की मदद के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. घर में माहौल ठीक रहेगा. सेहत का ध्यान रखें. किसी भी तरह के जरूरी काम में जल्दबाजी न करें.

कर्क राशि: इस राशि के जातकों के लिए दिन उतार-चढ़ाव वाला रहेगा. पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ेगा. कामकाज में धन का लाभ होगा. ऑफिस में कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलेगी. कहीं बाहर घूमने का प्लान बनाएंगे.

यह भी पढ़ें: इस बार धनतेरस पर करें ये काम, कुबेर जी की कृपा से भर जाएंगे धन के भंडार!

सिंह राशि: इस राशि के जातकों के लोगों के लिए दिन शानदार रहेगा. महिलाएं शॉपिंग पर जा सकती हैं. सेहत नरम रहेगी. अटके पैसे मिल सकते हैं. छात्रों के लिए दिन ठीक रहेगा, मेहनत करें. लव लाइफ ठीक है.

कन्या राशि: इस राशि के जातकों के लिए दिन मिला जुला रहेगा. किसी को पैसे आज उधार नहीं दें, फंस सकते हैं. आज नौकरी बदलने का निर्णय ले सकते हैं. मां की सेहत का ध्यान रखें. परिवार में शांति रहेगी. 

तुला राशि: इस राशि के जातकों के लिए दिन ठीक रहेगा. आज ऑफिस में काम ज्यादा रहेगा. किसी धर्म के काम में शामिल हो सकते हैं. छात्र आज मन लगाकर प्रयास करें तो सफलता मिलेगी.कामकाज ठीक रहेगा. पैतृक जमीन जायदाद के हिस्से को लेकर घर में थोड़ा  तनाव हो सकता है. 

वृश्चिक राशि: इस राशि के जातकों के लिए दिन मध्यम रहेगा. आज का दिन ठीक रहेगा. आज के दिन अपने गुस्से पर नियंत्रण रखे.  वैवाहिक जीवन में थोड़ी सी समस्याएं आ सकती हैं. 
आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए भरपूर प्रयास करेंगे. 

यह भी पढ़ें: बुधवार को इस राशि समेत ये 4 जातक रहें सावधान, जानें सभी राशियों का हाल

धनु राशि: इस राशि के जातकों के लिए दिन बढ़िया रहेगा. कामकाज अच्छा चलेगा. महिलाएं शॉपिंग पर जाएंगी, पर खर्चे का ध्यान रखें. सेहत का ख्याल भी रखें. आज आप कोई नया काम शुरू करेंगे तो परिवार के सभी सदस्य खुश रहेंगे. 

कर्क राशि: इस राशि के जातकों के लिए दिन बढ़िया रहेगा. कामकाज मध्यम रहेगा.  राजनीति से जुड़े लोगों को लाभ होगा. आज नौकरी में उन्नति होगी.  धार्मिक कार्य में शामिल हो सकते हैं.

कुंभ राशि: इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा. बिजनेस में उतार-चढ़ाव रहेगा.  सेहत नरम रहेगी. आज के दिन किसी से बोलने से पहले कई बार सोचें.  क्रोध न करें. 
कहीं निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो दिन शुभ रहेगा.

मीन राशि: इस राशि के जातकों के लिए दिन सही रहेगा. लव लाइफ ठीक है, शाम को घूमने का प्लान बना सकते हैं.  कहीं पर कोई निवेश नहीं करें. ऑफिस में दिन अच्छा गुजरेगा. छात्रों के लिए दिन ठीक है. शाम को पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाएं.

यह भी पढ़ें: दीपावली, छठ पर्व, देव दीपावली समेत अन्य त्यौहारों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है.  सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. purvanchalkhabar.co.in इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.

No comments:

Post a Comment