वाराणसी: बनारस रेल इंजन कारखाना में दिनांक 21 नवंबर से 25 नवंबर 2023 तक कौमी एकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत दिनांक 21 नवंबर को बरेका में बच्चों के बीच जागरूकता फैलाने और सामाजिक समरसता का भाव जन-जन तक पहुंचाने के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। समाज के विभिन्न वर्ग, जाति, संप्रदाय के बीच भाईचारा जैसे विषय पर बच्चों ने अपनी लेखनी के माध्यम से उत्कृष्ट विचारों को निबंध प्रतियोगिता में उकेरा। दिनांक 22 नवंबर को सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें अध्यापक एवं छात्र-छात्राओं ने सर्वधर्म प्रार्थना करके अनेकता में एकता का भाव एवं विभिन्न धर्मों के मध्य सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने का संदेश दिया।
यह भी पढ़ें: नगवां वार्ड के नुऑव में अवैध प्लाटिंग पर चला वाराणसी विकास प्राधिकरण का बुलडोजर
इसी क्रम में आज दिनांक 23 नवंबर को राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सद्भाव प्रतिष्ठान् से प्राप्त स्टीकर बरेका स्काउट्स एवं गाइड्स के बच्चों द्वारा प्रशासन भवन, कारखाना, चिकित्सालय, विद्यालय व अन्या कार्यालय में वितरित कर निधि इकट्ठा किया जा रहा है । उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सद्भाव प्रतिष्ठान द्वारा साम्प्रदायिक सद्भाव अभियान चलाया जा रहा है जिसमें हिंसा में निराश्रित हुए बच्चों की मदद किया जाता है।
यह भी पढ़ें: आधुनिक शिक्षा के सामाजिक सरोकार - भारत का संदर्भ
No comments:
Post a Comment