Latest News

Wednesday, November 22, 2023

दशाश्वमेध के केशरीपुर में अवैध प्लाटिंग पर चला वाराणसी विकास प्राधिकरण का पिला पंजा

वाराणसी: विकास प्राधिकरण की टीम ने बगैर मानचित्र स्वीकृत कराए निर्मित हो रही अवैध प्लाटिंग को जेसीबी मशीन लगाकर निर्माण ध्वस्त करा दिया। इससे बिल्डरों और कोलोनिजरों में खलबली मची रही।



यह भी पढ़ें: क्लस्टर बेस्ड ट्रेंनिंग द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहे हैं 108 व 102 एंबुलेंस कर्मी

आपको बता दें कि दशाश्वमेध वार्ड के अन्तर्गत ग्राम- केशरीपुर में लगभग 5 बीघा में बिना ले-आउट स्वीकृत करवाए अवैध प्लाटिंग विकसित की जा रही थी.  इसकी शिकायत मिलने पर जोनल अधिकारी  चंद्रभानु के नेतृत्व में प्रवर्तन दल मौके पर पहुंचा। पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी मशीन लगाकर अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करा दी गई।

यह भी पढ़ें: अमलोरी के इस इलाके में लोगों के घरों पर होती है पत्थरों की बारिश, प्रशासन बना रहता है तमाशबीन

वीडीए उपाध्यक्ष ने लोगों से अपील किया कि विकास प्राधिकरण से ले-आउट अथवा मानचित्र स्वीकृत कराए बिना किसी भी प्रकार का निर्माण न करेंअन्यथा की दशा में प्राधिकरण की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: पुरानी पेंशन बहाली के समर्थन में हड़ताल पर जाने हेतु कर्मचारी शिक्षक भरेंगे सहमति पत्र

No comments:

Post a Comment