Latest News

Monday, November 06, 2023

कानूडीह में अवैध प्लाटिंग पर चला वाराणसी विकास प्राधिकरण का पिला पंजा

वाराणसी: विकास प्राधिकरण की टीम ने बगैर मानचित्र स्वीकृत कराए निर्मित हो रही अवैध प्लाटिंग को जेसीबी मशीन लगाकर निर्माण ध्वस्त करा दिया। इससे बिल्डरों और कोलोनिजरों में खलबली मची रही।

 


यह भी पढ़ें: पीएम मोदी अपने क्षेत्र के कुपोषित नौनिहालों को बटवाएगें पुष्टाहार

आपको बता दें कि शिवपुर वार्ड के अन्तर्गत मौजा-कानूडीह में लगभग 5 विस्वा में बिना ले-आउट स्वीकृत कराये अवैध प्लाटिंग विकसित की जा रही थी। इसकी शिकायत मिलने पर जोनल अधिकारी  गौरव जय प्रकाश  सिंह के नेतृत्व में प्रवर्तन दल मौके पर पहुंचा। पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी मशीन लगाकर अवैध प्लाटिंग ध्वस्त करा दी गई।

यह भी पढ़ें: फिर नेपाल में आया तेज भूकंप, दिल्ली NCR समेत पूरा उत्तर भारत कांपा, 1 महीने में 5वीं बार डोली धरती 

वीडीए उपाध्यक्ष ने लोगों से अपील किया कि विकास प्राधिकरण से ले-आउट अथवा मानचित्र स्वीकृत कराए बिना किसी भी प्रकार का निर्माण न करेंअन्यथा की दशा में प्राधिकरण की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: फाइलेरिया के 20 रोगियों को प्रदान की गई एमएमडीपी किट

No comments:

Post a Comment