Latest News

Wednesday, November 1, 2023

वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने प्राधिकरण कार्यालय एवं प्राधिकरण में स्थापित हेल्प-डेस्क का निरीक्षण किया

वाराणसी: दिनांक 01.11.2023 को वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग द्वारा प्राधिकरण कार्यालय एवं प्राधिकरण में स्थापित हेल्प-डेस्क का निरीक्षण किया गया। उपाध्यक्ष द्वारा प्राधिकरण परिसर में उचित साफ-सफाई व्यवस्था व कार्यरत कर्मचारियों को अपने टेबल पर नेम प्लेट लगाने एवं आगन्तुकों की समस्याओं का समयवद्ध निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया. 


यह भी पढ़ें: अयोध्या के बलिदानियों के मोक्ष की प्रार्थना करेंगे संत

साथ ही उपाध्यक्ष द्वारा नगर नियोजक मनोज कुमार व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की तथा विकास कार्यों के प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान एकीकृत मंडलीय कार्यालय के डिजाइन व डी0पी0आर0 की जानकारी ली। इस पर नगर नियोजक मनोज कुमार ने बताया की परियोजना का अनुमोदन राज्य मंत्रीमंडल से प्राप्त हो चुका है। उपाध्यक्ष ने निर्देशित किया की डी0पी0आर0 अनुमोदन के उपरांत टेंडर आमन्त्रित कर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाय। 

यह भी पढ़ें: बिहार में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, शिक्षक नियुक्ति में बीएड मान्य नहीं

उपाध्यक्ष द्वारा सारनाथ परियोजना (विश्व बैंक द्वारा सहायतित टूरिज्म डिपार्टमेंट, प्रो-पुअर) के अन्तर्गत चल रहे विकास कार्य का निरीक्षण किया गया। कार्य की प्रगति धीमी होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कांट्रेक्टर को स्थल पर लेबर बढ़ाते हुए कार्य को त्वरित गति से समयान्तर्गत पूर्ण करने एवं कांट्रेक्टर टीम को अपने आर्किटेक्ट के साथ प्राधिकरण कार्यालय उपस्थित होने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान वी0डी0ए0 सचिव, डा0 सुनील कुमार वर्मा एवं अधिशासी अभियन्ता आनन्द कुमार मिश्रा इत्यादि मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें: पति के साथ करवा चौथ की शॉपिंग कर बीवी हुई जीजा संग फरार

No comments:

Post a Comment