Latest News

Monday, November 6, 2023

वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने रोप-वे परियोजना के कार्य का किया निरीक्षण, शासन के निर्देशानुसार कार्य करने के दिये निर्देश

वाराणसी: दिनांक 06.11.2023 को वाराणसी विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग द्वारा रोप-वे परियोजना का चल रहे विकास कार्यो कैण्ट स्टेशन, विद्यापीठ एवं टावर-10 तथा यूटिलिटी शिफ्टिंग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष द्वारा सी0डब्लू0आर0 यूटिलिटी का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने हेतु कहा तथा बिल्डिंग हाईट के बारे में शासनदेश के अनुसार कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया. 


यह भी पढ़ें: कानूडीह में अवैध प्लाटिंग पर चला वाराणसी विकास प्राधिकरण का पिला पंजा

उपाध्यक्ष द्वारा प्राधिकरण कार्यालय स्थित सभागार में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के अन्तर्गत निष्पादित एम.ओ.यूज, के क्रम में प्रस्तावित परियोजना के सम्बन्ध में वाराणसी शहर के 25 बिल्डरों के साथ ऑनलाईन एवं आफ लाईन के माध्यम से बैठक की गयी। बैठक के दौरान बिल्डरों से विचार-विमर्श किया गया तथा आ रही समस्याओं का निराकरण कराने हेतु उपाध्यक्ष द्वारा आश्वासन दिया गया। 

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी अपने क्षेत्र के कुपोषित नौनिहालों को बटवाएगें पुष्टाहार

उपाध्यक्ष द्वारा प्राधिकरण सभागार में वास्तुविदों एवं अभियन्ताओं के साथ बैठक की गयी। बैठक में ऑनलाईन बिल्डिंग प्लान अप्रूवल सिस्टम (OBPAS) पर आ रही कठिनाईयों के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया गया तथा उपाध्यक्ष द्वारा वास्तुविदों को प्लान, अभिलेखों इत्यादि का अपने स्तर से जॉच करने उपरान्त ऑनलाईन बिल्डिंग प्लान अप्रूवल सिस्टम (OBPAS) पर अपलोड करने हेतु कहा गया ताकि जल्द-जल्द मानचित्र स्वीकृत हो सके। 

यह भी पढ़ें: फिर नेपाल में आया तेज भूकंप, दिल्ली NCR समेत पूरा उत्तर भारत कांपा, 1 महीने में 5वीं बार डोली धरती 

यह भी अवगत कराया गया कि ऐसे वास्तुविद जिनके द्वारा बिना त्रुटि हुए अपलोड किये मानचित्र एक ही बार में स्वीकृत हो जाते हैं, उनको टॉप-3 में रखते हुए प्राधिकरण की सोशल मीडिया पर भी प्रमोट किया जायेगा। रोप-वे निरीक्षण के दौरान वी0डी0ए0 सचिव, डा0 सुनील कुमार वर्मा एवं अधिशासी अभियन्ता, आनन्द कुमार मिश्रा एवं प्रोजेक्ट मैनेजर, इत्यादि मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें: फाइलेरिया के 20 रोगियों को प्रदान की गई एमएमडीपी किट

No comments:

Post a Comment