वाराणसी: दिनांक 18.11.2023 को विकास प्राधिकरण वाराणसी के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग द्रारा सिगरा स्थित चन्द्रिका पार्क का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पार्क को सुसज्जित कराये जाने हेतु अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया गया तथा सीरगोवर्धन में रविदास मन्दिर के पास प्रस्तावित पार्क का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान रविदास की बड़ी मूर्ति लगाने व समय-समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम किये जाने तथा दिवालों पर कलाकृति पेन्ट के माध्यम से बनाये जाने एवं पार्क के थीम को ध्यान में रखते हुए मुख्य प्रवेश द्धार के गेट पर कलाकृतियॉ विकसित करने हेतु निर्देशित किया गया।
प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत (शहरी), ग्राम-कुरहुआ स्थित 250 आवासों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण के सहायक सम्पत्ति अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि 219 आवंटियों को आवंटन पत्र दिया जा चुका है तथा उपाध्यक्ष द्रारा अध्यासित आवंटियों से वार्ता की गयी, वार्ता के दौरान अध्यासित आवंटियों द्वारा सन्तुष्टी व्यक्त की गयी।
उपाध्यक्ष द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि स्थल परिसर में एक बोर्ड लगाया जाए, जिसमें प्राधिकरण का दुरभाष नम्बर अंकित हो, जिससे आवंटियों को कोई समस्या हो, तो प्राधिकरण से समन्यवय स्थापित करते हुए समस्या का निराकरण कराया जा सके। निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण के अधिशासी अभियन्ता, आनन्द कुमार मिश्रा, अरविन्द कुमार शर्मा, अवर अभियन्ता, अतुल मिश्रा तथा सहायक सम्पति अधिकारी, रमेश दुबे इत्यादि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment