Latest News

Saturday, November 18, 2023

इन राशियों को करनी होगी अधिक मेहनत, पढ़ें मेष से लेकर मीन तक का राशिफल

वाराणसी: वैदिक ज्योतिषशास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है. एक राशि करीब एक महीने चलती है इस प्रकार से एक साल में 12 राशियों का चक्र पूरा होता है. हर राशि का स्वामी ग्रह होता है. ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है. आज 18 नवंबर, दिन शनिवार है. ये दिन लक्ष्मी जी को समर्पित माना जाता है. इस दिन इनकी विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आज किन राशि वालों को होगा लाभ और किन राशि वालों को रहना होगा सावधान.


अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने शुरू की छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा छठ पूजा विशेष गाड़ी

मेष राशि: इस राशि के जातको का आज का दिन आपके लिए उम्मीदों से भरा साबित होगा. स्वास्थ्य में गिरावट होने से पैसे अधिक खर्च करने पड़ सकते हैं. इनकम में बढ़ोतरी होगी और मन खुश रहेगा. मान-सम्मान में अधिक वृद्धि होने के आसार हैं. ऑफिस में सफलता मिलेगी लेकिन कानूनी काम में बाधा पड़ सकता है. सतर्कता बरते नहीं तो नुकसान उठाना पड़ सकता है. 
 
वृषभ राशि: इस राशि के जातको का आज का दिन उत्साह से भरा रहेंगा लेकिन थोड़ी बहुत चुनौतियां आपके सामने आएंगी. लापरवाही करने से काम बिगड़ सकता है. अधिक ध्यान देने की जरूरत है. खर्चे न बढ़ें इसे लेकर सतर्क रहे. सावधानी से कार चलाएं. गृहस्थ जीवन को मजबूत करने के लिए समय निकालें. बाहर निकले लोग खुशनुमा समय का आनंद लेंगे.  
 
मिथुन राशि: इस राशि के जातक आज अपने सेहत का अधिक ख्याल रखें. आज आप अपने स्वास्थ्य को लेकर काफी ज्यादा चिंतित रहने वाला है. काम के मामले में अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है. किसी बड़े काम के लिए बाहर जाने का योग बन सकता है. आज साबुत उड़द का दान करना आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है. भोजन को लेकर लापरवाही न बरतें. 
 
कर्क राशि: इस राशि के जातको का आज का दिन आपके लिए उम्मीदों से भरा हैं. आज स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. इनकम में बढ़ोतरी का रास्ते खुलेंगे. किसी विवाद में फंसने से बचें, सम्मान की कमी हो सकती है. ऑफिस के कामों में सफलता मिलती जाएगी. बिजनेस में तनाव आ सकता है. नये मेहमान के घर आने से माहौल खुशनुमा बना रहेगा. मां का आशीर्वाद लें.

यह भी पढ़ें: रामनगर के करवट में अवैध प्लाटिंग पर चला विकास प्राधिकरण का जेसीबी

सिंह राशि: इस राशि के जातको के आज खर्चे बढ़ सकते हैं, सूझबूझ से और अपनी इनकम के हिसाब से खर्च करें. सेहत में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. बेकार बातों पर ध्यान न दें. पैसे की तंगी हो सकती है. काम के सिलसिले में अपनी तरफ से हर संभव कोशिश करें. काम को लेकर बाहर जा सकते हैं. आज गाड़ी चलाते समय सावधानी बरतें. आज अटके काम पूरे होंगे. 
 
कन्या राशि: इस राशि के जातक आज आप अपने काम में अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. पुराना काम आज पूरा होगा. जीवन साथी के सहयोग से कार्य पूरे होंगे. न्यायालय पक्ष के काम में आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है. क्रोध की अधिकता रहेगी.  वाणी पर संयम रखें, वाद विवाद की स्थिति में अपना बचाव करें. बहनों का सहयोग मिलेगा.  
 
तुला राशि: इस राशि के जातक का आज भाग्य भी आपके साथ होगा. व्यापर में लाभ होगा. व्यवसाय में आपके सहयोगी बड़ी मदद कर सकते हैं. पुराने दोस्तों से मुलाकात होगी. आज कई लोगों को रोजगार प्राप्त होगा. आपके दुश्मन आपका बड़ा आर्थिक नुकसान करा सकते हैं. काम कर रहे लोगों को पदोन्नति दी जा सकती है. आज वाहन आदि संभालकर चलाएं. 

वृश्चिक राशि: इस राशि के जातको को नए दायित्व प्राप्त होंगे. नई साझेदारी करने से बचे. कला से जुड़े लोगों को बड़ी सफलता मिलेगी. सेहत को लेकर सावधानी बरतें. परिवार में सुखद घटना होने से मन प्रसन्न रहेगा. वाहन आदि के चलाते समय किली भी तरह की लापरवाही न बरतें. परिजनों ,मित्रों की पूरी मदद मिलेगी. किसी से विवाद नहीं करें, बात बढ़ सकती है. 

यह भी पढ़ें: एहसान सोशल फाउंडेशन द्वारा नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया

धनु राशि: इस राशि के जातको को आज पैसों की तंगी हो सकती है. शाम को घर में समस्याएं बढ़ सकती हैं. आज आपके ऑफिस में परेशानी होगी. व्यापार क्षेत्र में नए मौके मिलेंगे. आप कोई नया काम शुरू कर सकते हैं, किसी बात को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो सकता है. समाज में मान प्रतिष्ठा मिलेगा. आज गुस्से पर काबू रखें, बात बिगड़ सकती है.  

मकर राशि: इस राशि के जातको का आज का दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है. घर में कोई नया महंगा सामान आ सकता है. आंखों से संबंधित कोई समस्या परेशान कर सकती हैं. धार्मिक यात्रा पर परिवार के जाने का योग बन सकता है. गाय को हरी घास खिलाना सही होगा. किसी के बुरे व्यवहार से मन खिन्न रह सकता है.  कार सावधानी से चलाएं. 

कुम्भ राशि: इस राशि के जातको का आज का दिन अच्छा गुजरने वाला है. पुरानी कार्य योजना पर काम करने के लिए दिन अच्छा है. रिश्ते में गहराई लाने के लिए अधिक कोशिश करें. पुरानी योजनाओं पर काम करें. कानूनी रूप से आपके हक में फैसला आ सकता है. यात्रा पर निकलते समय सावधानी बरतें. जीवनसाथी के साथ आपका किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है. 

मीन राशि: इस राशि के जातको का आज स्वास्थ्य ठीक नहीं कह सकता है. नया लेन-देन करने से बचें. किसी भी तरह के व्यापारिक फैसले में अपने सलाहकार से जरूर सलाह लें. आज छात्र प्रयासरत दिखेंगे. व्यवसाय में अपने सहयोगी पार्टनर से सतर्क रहें. प्रेम के लिए अधिक संघर्ष करना पड़ सकता है. छात्रों की अपनी पढ़ाई को लेकर चिंता बढ़ सकती है.

यह भी पढ़ें: शिवपुर पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है.  सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. पूर्वांचल खबर इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.

No comments:

Post a Comment