Latest News

Tuesday, November 14, 2023

इन जातकों के अटके काम होंगे पूरे, जानें कैसा रहेगा मंगलवार सभी राशियों के लिए

वाराणसी: वैदिक ज्योतिषशास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है. एक राशि करीब एक महीने चलती है इस प्रकार से एक साल में 12 राशियों का चक्र पूरा होता है. हर राशि का स्वामी ग्रह होता है. ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है. आज 14 नवंबर, दिन मंगलवार है. ये दिन हनुमान जी को समर्पित माना जाता है. इस दिन इनकी विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है. ऐसे में आइये जानते हैं कि आज किन राशि वालों को होगा लाभ और किन राशि वालों को रहना होगा सावधान.


यह भी पढ़ें: पत्नी की पूजा, मां लक्ष्मी का मजाक! स्वामी प्रसाद मौर्य ने फिर किया देवी देवताओं का अपमान

मेष राशि: इस राशि के जातकों के लिए दिन ठीक ठाक रहेगा. आज समाज में पारिवारिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. छात्रों के लिए दिन ठीक है. आज व्यापार बढ़ेगा. काम के सिलेसिले में बाहर जाना हो सकता है.  यात्रा देशाटन की स्थिति सुखद रहेगी. सेहत के लिहाज से दिन ठीक रहेगा. खान पान का ध्यान रखें.

वृषभ राशि: इस राशि के जातकों के लिए दिन मिला जुला रहेगा. परिवार में शांति रहेगी. किसी धार्मिक कार्य में शामिल हो सकते हैं. कामकाज बढ़ेगा. आर्थिक मामलों में प्रगति होगी. बाहर घूमने का प्लान बन सकता है.  सेहत में कान से संबंधित परेशानियों के प्रति सचेत रहना होगा. छात्र मेहनत करेंसफलता मिलेगी.

मिथुन राशि: इस राशि के जातकों के लिए दिन मध्यम रहेगा. बिजनेस ठीक है. शाम को किसी खास से मुलाकात होगी. आज  जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. कहीं बाहर जा सकते है. कानूनी मसले में फंस सकते है. खानपान का ध्यान रखें.

कर्क राशि: इस राशि के जातकों के लिए दिन बढ़िया रहेगा. किसी धार्मिक कार्य में परिवार के साथ जा सकते हैं.  सेहत के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है. आज व्यर्थ की भागदौड़ रहेगी. करियर से संबंधित फैसले लेने में जल्दबाजी करने से बचें. पारिवारिक सुख-सुविधा और बैंक बैलेंस में सुधार होगा. अटके पैसे मिलेंगे.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर में डीसीएम ने मारी बस में टक्कर, छह की मौत , कई घायल

सिंह राशि: इस राशि के जातकों के लिए दिन अनुकूल रहेगा. आज सेहत नरम रहेगीजंक फूड व बाहर की चीजों के सेवन से परहेज करें. कामकाज बढ़िया रहेगा.  सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. नौकरी की तलाश कर रहे जातकों के लिए कुछ अच्छी खबर हो  सकती है.

कन्या राशि: इस राशि के जातकों के लिए दिन शानदार रहेगा. राजनीति से जुड़े लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा. छात्रों के लिए दिन बढ़िया रहेगा. आज वाहन खरीदने की सोच रहे तो सोच-समझ लें. सेहत ठीक ठाक रहेगीखानपान का ध्यान रखें.

तुला राशि: इस राशि के जातकों के लिए दिन ठीक ठाक है. परिवार के साथ समय बिताएंगेशाम को अच्छा होगा. संतान के दायित्व की पूर्ति होगी. धन सम्मानयश में वृद्धि होगी. बड़े व्यापारी उधार में सौदा नहीं करें. महिलाएं आज त्योहार के चलते बहुत व्यस्त रहेंगी.
 
वृश्चिक राशि: इस राशि के जातकों के लिए दिन ठीक है. मंगलवार को समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. आज धनसम्मानपदप्रतिष्ठा की दिशा में प्रगति मिलेगीआज के दिन काम बढ़िया रहेगा.  अविवाहितों के लिए विवाह के रिश्ते आ सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: गरीब बच्चों को मिष्ठान और मोमबत्ती देकर फूलपुर थाना प्रभारी ने मनाया दीपावली का त्यौहार

धनु राशि: इस राशि के जातकों के लिए त्योहार का दिन शानदार रहेगा. बिजनेस अच्छा चलेगा.  फरेबी लोगों से बचकर रहे. घर में विवाद की आशंका है. महत्वपूर्ण मुद्दों पर मिलजुल कर बातचीत से सुलझाने का प्रयास करें. सेहत में  दिनचर्या में अपने पसंदीदा खेल को शामिल करेंइससे फिजिकली वर्कऑउट भी हो जाएगा.

मकर राशि: इस राशि के जातकों के लिए दिन मिला जुला रहेगा. कामकाज ठीक रहेगा. कहीं से कोई उपहार मिल सकता है. आज  पार्टनर से मनमुटाव हो सकता है. मौसम में ठंडक बढ़ रही हैइसलिए अब ठंडी खाने पीने की चीजों का सेवन करने से बचें. छात्रों के लिए दिन ठीक है.

कुंभ राशि: इस राशि के जातकों के लिए दिन मध्यम है. नौकरी में कुछ दिक्कतें आ सकती है. समाज में सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. छात्रों के लिए मेहनत का दिन है.  घर में यदि आप छोटे हैं तो परिवार के विवाद में बोलने से बचना चाहिए.

मीन राशि: इस राशि के जातकों के लिए दिन मिला जुला रहेगा. आज पति-पत्नी के बीच संबंध मधुर रहेगा. लव लाइफ बढ़िया है. परिवार में किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है. ग्रहों की स्थितियों को देखते हुए युवाओं को घर में अधिक रहने की सलाह दी जाती है.  सेहत का ध्यान रखेंबीमार हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: इस दिवाली पर इन 4 राशियों का चमकेगा भाग्य, जानें मेष से लेकर मीन का हाल

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है.  सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. Purvanchal Khabar इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.

No comments:

Post a Comment