Latest News

Thursday, November 30, 2023

मुख्य सचिव से मिले राज्य कर्मचारी सयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी एवं महामंत्री अरूणा शुक्ला

लखनऊ: राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे. एन तिवारी को आज मुख्य सचिव ने अपने कार्यालय पक्ष में 2.30 बजे मिलने का समय दिया था. संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे. एन. तिवारी एवं महामंत्री अरुणा शुक्ला ने मुख्य सचिव से मुलाकात कर उनको राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय तरसड़ा वाराणसी के बच्चों द्वारा निर्मित एक स्केच चित्र भेंट किया। 


यह भी पढ़ें: पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबन्धक सौम्या माथुर ने किया वाराणसी के इन दो रेलवे स्टेशनों का गहन निरीक्षण

संयुक्त परिषद संयुक्त परिषद की महामंत्री अरुणा शुक्ला ने प्रेस विज्ञप्ति में अवगत कराया कि मुख्य सचिव ने बच्चों की कलाकृति की सराहना किया तथा उनका प्रोत्साहित करने पर बल भी दिया। मुख्य सचिव के साथ कर्मचारियों की कुछ महत्वपूर्ण मांगों पर चर्चा भी हुई। संयुक्त परिषद के अध्यक्ष ने मुख्य सचिव को अवगत कराया कि मुख्य सचिव एवं अपर मुख्य सचिव कार्मिक के द्वारा कर्मचारियों की समस्याओं के निदान के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। 

कर्मचारियों की मांगों के प्रति मुख्य सचिव के सकारात्मक दृष्टिकोण के दृष्टिगत 30 नवंबर 2023 का प्रस्तावित धरना स्थगित किया गया है, इस आशय का एक पत्र भी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष द्वारा मुख्य सचिव को हस्तगत कराया गया।

यह भी पढ़ें: इलाहाबाद हाईकोर्ट के ऐतिहासिक फैसले से 15 से ज्यादा लोगों को चमकी किस्मत

मुख्य सचिव ने अवगत कराया की कर्मचारियों के संबंध किसी भी समस्या के लिए उनके दरवाजे संयुक्त परिषद के अध्यक्ष के लिए सर्वदा खुले हुए हैं। प्रदेश हित कर्मचारियों की समस्याओं का समस्याओं का वह ढूंढ ढूंढ कर समाधान कर रहे हैं। जे. एन. तिवारी ने मुख्य सचिव द्वारा प्रदेश के विकास में किए जा रहे कार्यों की सराहना किया।

यह भी पढ़ें: जनपद में आज से शुरू होगा पीएमएमवीवाई का "विशेष पंजीकरण अभियान"

उन्होंने महसूस किया की मुख्य सचिव, भोजन अवकाश के समय में भी कार्यालय में बैठकर कार्य करते रहते हैं।उनका 24 घंटे का समय सिर्फ और सिर्फ प्रदेश के विकास में व्यतीत हो रहा है। महामंत्री अरूणा शुक्ला ने अवगत कराया कि 21 नवंबर को संयुक्त परिषद की मांगों पर अपर मुख्य सचिव कार्मिक की अध्यक्षता में हुई बैठक के क्रम में विभागों में कार्यवाही शुरू हो गई है। खाद्य आयुक्त ने आज संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी को अवगत कराया है कि उनके स्तर पर लंबित लिपिक संवर्ग की पदोन्नतियां की जा चुकी हैं. 

यह भी पढ़ें: पुरुष नसबंदी के प्रति जागरूकता के लिए रवाना हुए ‘सारथी वाहन’ 

जनजाति विकास विभाग के संविदा शिक्षकों की संविदा धनराशि में संशोधन से संबंधित प्रकरण वित्त विभाग में लंबित होने पर मुख्य सचिव ने वित्त विभाग के विशेष सचिव को तलब कर बात करने को भी कहा. मुख्य सचिव से मुलाकात अत्यंत ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई। मुख्य सचिव ने संयुक्त परिषद के अध्यक्ष को जे एन तिवारी को छंद रामायण की पुस्तक भी भेंट किया।

यह भी पढ़ें: 1 दिसम्बर से नया सिम खरीदना होगा मुस्किल देना होगा आधार कार्ड के साथ-साथ अपना डेमोग्राफिक डेटा

No comments:

Post a Comment