Latest News

Thursday, November 2, 2023

सिंधौरा पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी अभियुक्त आकाश कुमार को किया गिरफ्तार, कब्जे से अपहृता बरामद

वाराणसी: पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा के कुशल नेतृत्व में दिनांक 02.11.2023 को थाना सिंधौरा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर सिंधौरा चौराहे के पास से मु0अ0स0 168/2023 धारा 363/366/376 भा0द0वि0 व 3/4 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त आकाश कुमार पुत्र छन्नुलाल निवासी ग्राम लखमीपुर, थाना सिंधौरा, जनपद वाराणसी को गिरफ्तार कर अपहृता/पीड़िता को बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिंधौरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। 


यह भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर पुलिस आयुक्त ने अधिकारीयों को किया ब्रीफ

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 रोहित दूबे थाना सिन्धोरा कमिश्नरेट वाराणसी, उ0नि0 बलराम पाठक थाना सिन्धोरा कमिश्नरेट वाराणसी, हे0का0 राकेश राम थाना सिन्धोरा कमिश्नरेट वाराणसी, म0का0 अंजू थाना सिंधोरा कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे।

यह भी पढ़ें: शिवपुर पुलिस ने रिटायर्ड NTPC मैनेजर के घर हुई नकबजनी का किया सफल अनावरण

No comments:

Post a Comment