Latest News

Wednesday, November 22, 2023

आभूषण की दुकान से 50 लाख रुपये लेकर फरार हुए युवक को सिगरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

वाराणसी: पुलिस आयुक्त द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन व अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के कुशल नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस द्वारा मु00सं0 0301/2023 धारा 408 भा00वि0 व बढोत्तरी धारा 420, 411 भा00वि0 थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्त दीपक झा पुत्र लाल झा ग्राम सरसोंपाही, सकारी जिला मधुबनी बिहार औसत उम्र 22 वर्ष को पं0 दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर दिल्ली की तरफ से आने वाली नीलगिरी एक्सप्रेस के प्लेटफार्म पर समय करीब 23.35बजे गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।



यह भी पढ़ें: दशाश्वमेध के केशरीपुर में अवैध प्लाटिंग पर चला वाराणसी विकास प्राधिकरण का पिला पंजा

वादी की लिखित तहरीर के आधार पर मुकदमा उपरोक्त दिनांक 20.10.2023 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत किया गया। वादी नरसिंग अग्रवाल की ज्वैलरी की दुकान मेसर्स ज्वैलरी पैलेस मलदहिया पर स्थित है जिनका स्टाफ हर्ष कुमार सोनी एवं दीपक झा नामक कर्मचारी घर से बैकमें पैसा जमा करने गये लेकिन एक घंटा तक जब वापस नहीं आए तो वादी द्वारा दोनों के मोबाईल पर फोन किया तो दोनों का मोबाइल स्वीच ऑफ आ रहा था तो वादी घबरा कर घर चले गए जहां एक व्यक्ति उनके घर पर मिला उसने बताया कि दोनों आए थे और स्कूटी की चाबी और दोनों अपना मोबाईल मुझे दिए और कही चले गये और वादी द्वारा बैंक में जमा करने के लिये दिये गये 50 लाख रुपये लेकर फरार हो गये, जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियोग दर्ज है।

यह भी पढ़ें: क्लस्टर बेस्ड ट्रेंनिंग द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहे हैं 108 व 102 एंबुलेंस कर्मी 

पूछतांछ में अभियुक्त दीपक झा पुत्र लाल झा ग्राम सरसोंपाही सकारी जिला मधुबनी बिहार औसत उम्र 22 वर्ष बताया कि साहब शेष पैसा हर्ष सोनी के पास है, जो मुझसे गुरुदासपुर से अलग होकर अपने किसी संबंधी से मिलने की बात कह कर अमृतसर चला गया था तथा मुझे मुगलसराय पहुंचकर किसी होटल में रुकने के लिए बताए थे तथा उनके आने पर मैं तथा हर्ष, दोनों लोग पैसा लेकर अपने-अपने गांव को जाने वाले थे कि आप लोगों द्वारा मुझे पकड़ लिया गया कुछ पैसा हम लोगों द्वारा घूमने टहलने तथा खाने-पीने में खर्च हो गया। साहब पहले मैं साइबरकैफे में काम कर चुका हूँ, जिसकी वजह से पुलिस द्वारा अपराधियों को सर्विलांस की मदद से कैसे पकडा जाता है ये मुझे पता था इस वजह से मैने कभी अपना मोबाइल इस्तेमाल नहीं किया तथा सार्वजनिक स्थानों के वाई-फाई इन्टरनेट से मैं अपने सगे सम्बन्धी से संपर्क करता था। साहब हम लोगों को पैसों की सख्त आवश्यकता थी कई बार दुकान मालिक से पैसा उधार मांगे तथा अपनी वेतन में काटने की बात कहे लेकिन वह पैसा नहीं दिए इसीलिए मैं तथा हर्ष सोनी योजना बनाकर दुकान मालिक के द्वारा दिए गए 50 लाख रुपयों को बैंक में जमा करने हेतु दिए जाने पर बैंक में जमा न करके लेकर भाग गए तथा दोनों लोगों द्वारा अपना पुराना मोबाइल अपने किराए के आवास पर छोड़कर सिम निकाल कर तोड़ दिए थे तथा नया मोबाइल व सिम लेकर हम लोग बनारस से इलाहाबाद, वहाँ से दरभंगा, फिर पटना, फिर पटना से नेपाल घूमते हुए गुरुदासपुर पंजाब निकट पाकिस्तान बार्डर गये जहाँ से पुनः अपने गाँव जाने के लिए आ रहा था की ट्रेन से उतर कर होटल में रुकने जा रहा था कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया ।

यह भी पढ़ें: अमलोरी के इस इलाके में लोगों के घरों पर होती है पत्थरों की बारिश, प्रशासन बना रहता है तमाशबीन 

गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम में राजू सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी, 0नि0 अरुण प्रताप सिंह चौकी प्रभारी नगर निगम थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी, हे0का0 संतोष सर्विलास सेल कमिश्नरेट वाराणसी, का0 अनूप कुशवाहा थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी, का0 मृत्युजंय सिंह थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी, का0 निलेश कुमार थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी, का0 विराट साइबर सेल कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे  

यह भी पढ़ें: पुरानी पेंशन बहाली के समर्थन में हड़ताल पर जाने हेतु कर्मचारी शिक्षक भरेंगे सहमति पत्र


No comments:

Post a Comment