Latest News

Thursday, November 30, 2023

रामनगर पुलिस ने छिनैती के मुकदमें में वाँछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

वाराणसी: पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट द्वारा गम्भीर अपराधों की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली के क्रम में व प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में दिनांक 30/11/2023 को उ0नि0 जय प्रकाश सिंह, उ0नि0 अनिल राजपूत, उ0नि0 अजीत प्रताप यादव, हे0का0 अमित कुमार राय, हे0का0 मनीष यादव, हे0का0 रविन्द्र सिंह, का0 अजय कुमार, का0 गौरव भारती के मुखबिर के सूचना के आधार पर अभियुक्तगण अभियुक्तों रोशन चौहान पुत्र हृदय नारायण निवासी ग्राम जमौली थाना राजपुर बक्सर बिहार, संजय पुत्र राजकुमार सेठ निवासी 2/ 144 मच्छरहट्टा थाना रामनगर वाराणसी और त्रिलोकी चौहान उर्फ संजय पुत्र सतीश चौहान निवासी 1/484 गोलाघाट थाना रामनगर वाराणसी को मोदी स्कूल के पास से समय 04.55 बजे उसके अपराध से बोध कराते हुए हिरासत पुलिस में लिया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। 


यह भी पढ़ें: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति शाषी निकाय की समीक्षा बैठक

मु0अ0सं0-0234/2023 धारा 393/419/420/467/468/471 भा0द0वि0 में दिनांक 28/11/2023को आवेदकइमरान पुत्र स्व0 राजा अली निवासी सनीगवा चन्द्रनगर थाना चकेरी जिला पूर्वी कमिश्नरेट कानपुर नगर ने लिखित सूचना दिया कि मै जै श्री अन्जनी बाला जी फुड प्रोडक्ट कम्पनी में माल सप्लाई का कार्य करता हूँ कम्पनी से फुफली, पापड लेकर अमौली थाना चकिया जिला चन्दौली में दुकानों पर माल देकर दिनांक 27.11.2023 को वापस कानपुर के लिए बस पकड़ने के लिए आटो से बनारस जा रहा था मेरे पास माल विक्रय के 2 लाख नवासी हजार एक सौ चालीस रु0 एक बैग में रखा था कि जैसे ही समय करीब 9 बजे रात कटरिया के आगे लंका मैदान के पास पहुचा तो दो व्यक्ति एक अपाची लाल रंग कि मोटर साइकिल जिसका नं0 U.P. 65 D.B. 5652 पीछे नम्बर प्लेट पर लाल निले रंग की पट्टी लगी है तथा आगे नम्बर प्लेट पर जै बजरंग बली लिखा हुआ है मुझे रोककर कहने लगे कि मै क्राइम ब्रान्च का सिपाही हूँ तुम्हारे बैग में संदिग्ध सामान है मुझे खोलकर चेक कराओ मैने मना किया तो मेरा बैग दोनो मिल कर छिनने लगे,लेकिन मैने अपना बैग छोडा नही तथा शोर मचाया तो आने जाने वाले राहगीर मेरी और बचाव करने के लिए दौड़े तो दोनो व्यक्ति मेरा बैग छोड़कर भाग गये मैं बहुत डर गया तथा अपनी फोन से जहाँ पर माल दिया था वहाँ फोन किया तथा वापस अमौली चकिया चन्दौली चला गया । वादी के लिखित तहरीर के आधार पर थाना रामनगर पर मु0अ0सं0-0234/2023 धारा 393/419/420/467/468/471  भा0द0वि0 पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 श्री जय प्रकाश सिंह को सुपुर्द हुई ।

यह भी पढ़ें: फाइलेरिया उन्मूलन के लिए पीएचसी बड़ागांव पर लगा एमएमडीपी कैंप 

गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 भरत उपाध्याय थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी, उ0नि0 जय प्रकाश सिंह चौकी प्रभारी भीटी थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी, उ0नि0 अनिल राजपूत थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी, उ0नि0 अजीत प्रताप यादव थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी, हे0का0 अमित कुमार राय थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी, हे0का0 मनीष यादव थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी, हे0का0 रविन्द्र सिंह थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी, का0 अजय कुमार थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी, का0 गौरव भारती थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे

यह भी पढ़ें: टीबी मुक्त पंचायत अभियान की अलख जगाएँगे एनएसएस के वालंटियर

No comments:

Post a Comment