Latest News

Friday, November 17, 2023

नगर आयुक्त ने अनुपस्थित पाये गये कर्मचारीयों का एक दिन का मानदेय काटने का दिया निर्देश

वाराणसी: नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने दिनांक-16 नवम्बर को सुबह 10ः30 बजे नगर निगम कार्यालय पहुॅच कर कार्यालयों का निरीक्षण किया गया। नगर आयुक्त नगर निगम मुख्यालय स्थित सी०एस०यू० कार्यालय का निरीक्षण किया गया। 


यह भी पढ़ें: मोतियाबिंद के समस्त मरीजों का होगा निःशुल्क ऑपरेशन- सीडीओ हिमांशु नागपाल

निरीक्षण में पाया गया कि कार्यालय में तैनात आउटसोर्सिंग स्टॉफ सुरजीत सिंह, सरिता, शाल्व कुमार शाह एवं दुर्गा प्रसाद अनुपस्थित पाये गये समय से कार्यालय में उपस्थित न होने के कारण इनके 01 दिन का मानदेय रोके जाने हेतु निर्देश दिया गया। 

यह भी पढ़ें: दिवालिया भाजपा के तीन सहारे : मोदी, मोदी और मोदी!!

निरीक्षण में पाया गया कि पत्रावलियाॅ ठीक से नही रखी गयी हैं, जिसे पत्रावलियों एवं गार्ड फाईलों के रख-रखाव से सम्बन्धित निर्देश दिया गया। स्वास्थ्य विभाग कार्यालय में कार्यरत आशीष कुमार श्रीवास्तव, कनिष्ठ लिपिक द्वारा सी०टी०/पी0टी0 का विवरण उपलब्ध कराया गया, जिनको माह नवम्बर के अन्त तक सभी 180 सी0टी0/पी0टी0 के भौतिक निरीक्षण रिपोर्ट को उपलब्ध कराने के निर्देश दिया गया। 

यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका को हराकर ऑस्ट्रेलिया विश्व कप के फाइनल में, 20 साल बाद आस्ट्रेलिया से भारत का होगा सामना...

सी0टी0/पी0टी0 कार्य के निरीक्षण हेतु परिवहन निरीक्षक को वाहन उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। नगर आयुक्त द्वारा समस्त सी०टी०/पी०टी० प्रकरणों में चल रही मेन्टेनेन्स एवं रख-रखाव के समस्याओं के निस्तारण हेतु सामान्य विभाग, राजस्व विभाग एवं नगर स्वास्थ्य अधिकारी को संयुक्त बैठक दिनांक-18.11.2023 को बुलाई गयी है। निरीक्षण के समय नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एनपी सिंह उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: वि.डी.ए. उपाध्यक्ष ने सारनाथ में हो रहें कार्यों की समीक्षा बैठक में विकासकर्ता फर्म को साप्ताहिक/मासिक प्रगति रिपोर्ट देने का दिया आदेश 

No comments:

Post a Comment