वाराणसी: महापौर अशोक कुमार तिवारी एवं नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने आज रामनगर जोन में जन चौपाल की गयी, जिसके अन्तर्गत रामनगर जोन के अन्तर्गत नागरिकों से सम्बन्धित मूलभूत सुविधाओं के सम्बन्ध में सुनवाई की गयी।
जन चौपाल में कुल 10 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसके अन्तर्गत उपस्थित नागरिकों के द्वारा नव सृजित रामनगर जोन के अन्तर्गत स्थित पार्क बनवाये जाने, सड़कों व गलियों के मरम्मत कराये जाने हेतु अवगत कराया गया, जिस पर महापौर के द्वारा जन चौपाल में उपस्थित अधिशासी अभियन्ता को तत्काल स्थलीय निरीक्षण कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। साफ-सफाई एवं डोर टू डोर कूड़ा एकत्रित करने के सम्बन्ध में महापौर ने ज़ोनल स्वास्थ्य अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
यह भी पढ़ें: अयोध्या के बलिदानियों के मोक्ष की प्रार्थना करेंगे संत
कुछ नागरिकों के द्वारा मार्ग प्रकाश की आवश्यकता व मरम्मत कराये जाने हेतु अवगत कराया गया, जिस पर महापौर ने आलोक विभाग के क्षेत्रीय अवर अभियन्ता को तत्काल ठीक कराने हेतु निर्देशित किया गया। जन चौपाल में उपस्थित कई नागरिकों के द्वारा रामनगर में सीवर व पेयजल की व्यवस्था हेतु बताया गया, जिस पर महापौर ने अधिशासी अभियंता जलकल को निर्देशित किया गया कि रामनगर क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यकता के दृष्टिगत प्रस्ताव प्रस्तुत करें तथा वर्तमान में दी जा रही सुविधाओं में सुधार करें।
यह भी पढ़ें: बिहार में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, शिक्षक नियुक्ति में बीएड मान्य नहीं
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने जन चौपाल शुरू होने से पहले रामनगर जोन पहुॅच कर जोन कार्यालय भवन एवं परिसर का निरीक्षण किया गया। नगर आयुक्त द्वारा रामनगर जोन में सभी कार्यालय पटल का निरीक्षण किया गया तथा परिसर में पड़े स्क्रैप सामानों को हटाये जाने व खराब पड़े वाहनों की मरम्मत कराये जाने हेतु प्रभारी अधिकारी परिवहन को निर्देशित किया गया।
यह भी पढ़ें: पति के साथ करवा चौथ की शॉपिंग कर बीवी हुई जीजा संग फरार
जन चौपाल में महापौर के साथ नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार, प्रभारी अधिकारी परिवहन कपिश बुधेलिया, जोनल स्वास्थ्य अधिकारी, जोनल अधिकारी शिखा मौर्या, अधिशासी अभियन्ता, जलकल एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment