वाराणसी: पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट द्वारा अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त ज़ोन काशी के आदेश के क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी के पर्यवेक्षण में व सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध के कुशल निर्देशन में थाना लक्सा टीम द्वारा दिनांक 05.11.2023 को मोबाइल चोरी के सम्बन्ध में पंजीकृत एफ0आई0आर0 के सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त सुनील यादव उर्फ गोलू पुत्र बाले सरदार निवासी D48/238 मिसिर पोखरा, थाना लक्सा वाराणसी उम्र करीब 42 वर्ष को राजा की बगिया, आशियाना अपार्टमेंट के पास करीब 14.20 बजे गिरफ्तार किया गया तथा उसके जामा तलाशी से VIVO मोबाइल फोन (मुल्य करीब 20 हजार) बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध उच्च न्यायालय एवं मानवाधिकार आयोग के दिये गये आदेशों निर्देशों का पालन करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़ें: चितईपुर पुलिस ने चोरी की मोटर साइकिल के साथ चोर आकाश पटेल को किया गिरफ्तार
गिरफ्तारी व बरामदगी
करने वाली टीम में उ0नि0 आशीष कुमार
चौकी प्रभारी औरंगाबाद थाना लक्सा कमिश्नरेट वाराणसी, का0 विकास कुमार थाना
लक्सा कमिश्नरेट वाराणसी, का0 शनी यादव थाना लक्सा कमिश्नरेट वाराणसी, का0 अविनाश वर्मा थाना
लक्सा कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे।
यह भी पढ़ें: विकास खण्ड चिरईगांव में प्रधान संघ कार्यालय का ब्लाक प्रमुख ने किया उद्घाटन, प्रधानों ने जताया आभार
No comments:
Post a Comment