वाराणसी: पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा अपराध व अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान व पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्ररेट वाराणसी व अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में व सहायक पुलिस, कोतवाली व थानाध्यक्ष कोतवाली के निकट पर्यवेक्षण में कमिश्ररेट वाराणसी के थाना कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच वाराणसी की संयुक्त टीम द्वारादर्शनार्थियों पर्यटकों के साथ चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में शहर में भ्रमणशील शातिर चोरों को उनके द्वारा पूर्व में किये गये चोरी की घटना से संबंधित प्राप्त फुटेज के आधार पर 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: ए.एन.टी.एफ यूनिट गाजीपुर व वाराणसी तथा राजातालाब पुलिस ने दो अभियुक्तों को 25.770 कि.ग्रा. गाँजा के साथ किया गिरफ्तार
घटना में पकड़े गये
अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोग बनारस अपनी टीम के साथ मंदिर व
घाटों पर आने वाले दर्शनार्थियों से चेन अथवा किमती समान चोरी कर लेते हैं जिसे
औने-पौने दामों में बेचकर पैसों को आपस में बाट लेते हैं। जो चेन हमने काल भैरव
मंदिर व दशाश्वमेध घाट से चोरी किये थे उसे बेचकर जो पैसा मिला उसमें से बचे पैसे
ही हम सब के पास मिले है उसी चेन के बेचने के हैं।
यह भी पढ़ें: अधिकारियों ने नहीं सुनीं फरियाद तो मुहल्लेवासी पढ़ने लगे हनुमान चालीसा
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थाना कोतवाली टीम से उ0नि0
आशीष मिश्रा थानाध्यक्ष थाना कोतवाली कमिश्नरेट वाराणसी, उ0नि0 अपराजित सिंह चौहान
थाना कोतवाली कमिश्ररेट वाराणसी, उ0नि0 पियूष कुमार थाना कोतवाली कमिश्नरेट
वाराणसी, का0 अखिलेश कुमार थाना कोतवाली कमिश्ररेट वाराणसी, का0 शिवम भारती थाना
कोतवाली कमिश्ररेट वाराणसी, का0 शुभम सिंह थाना कोतवाली कमिश्नरेट वाराणसी, का0
शिवाजी सिंह थाना कोतवाली कमिश्नरेट वाराणसी, का0 प्रभात थाना कोतवाली कमिश्नरेट
वाराणसी, म.का. कोमल सिंह थाना कोतवाली कमिश्नरेट वाराणसी के साथ क्राइम ब्रांच
वाराणसी के टीम से निरीक्षक सुनील कुमार सिंह एसओजी प्रभारी वाराणसी, हे0का0 मनीष
कुमार मिश्रा, हे.का. विजय शंकर राय, हे.का. प्रमोद सिंह, हे.का. चंद्रभान यादव, हे.का.
संतोष साहू, का. पवन कुमार तिवारी, का. आशीष सिंह, का. दिनेश कुमार, का0 शंकर कुमार, का0
धर्मेन्द्र कुमार शामिल थे.
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी ने विदेशी मेहमानों के साथ नमो घाट पर किया देव दीपावली का शुभारंभ
No comments:
Post a Comment