Latest News

Saturday, November 11, 2023

दीपावली पर जरूरतमंद बच्चों को प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह ने बांटा मिठाई व खिलौना

वाराणसी: दिनांक 11 नवंबर 2023 को दिवाली के पूर्व संध्या पर चौबेपुर थाना प्रभारी राजीव सिंह द्वारा डुबकियां अनाथालय में बच्चों को मिठाई और खिलौने का हुआ वितरण किया गया। इस अवसर पर चौबेपुर थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बच्चों के बिच रहें और उनकी आखों की ख़ुशी देखकर राजीव सिंह उन बच्चों से यह वादा भी किया की जब तक वह इस थाने में है वह इसी तरह आते रहेंगे.



यह भी पढ़ें: दिवाली बाद घर से लौटना होगा मुश्किल, उत्तर प्रदेश-बिहार की 234 ट्रेनें रद्द, देखें Cancel Train की पूरी लिस्ट

इसके साथ ही थाना प्रभारी राजीव सिंह ने यह भी वहा के लोगो से अपील किया की जो भी लोग उन बच्चों को खुश देखना चाहते है तो वो भी जितनी जिसकी क्षमता है उतना सामान या कपडें वगैरह से मदद करना चाहे तो करते रहें जिससे की इन बच्चों की ख़ुशी ऐसे ही बरकरार रहें. 

यह भी पढ़ें: इन राशियों के जातकों का दिवाली से पहले दिन रहने वाला है ऐसे, पढ़ें आज का राशिफल

इस मौके पर संस्था के पुरूषार्थ सिंह, सबलू मौर्य, धनंजय मौर्य,  हेड कांस्टेबल विनीत सिंह, दिनेश यादव, हेड कांस्टेबल छोटेलाल मौजूद रहे बच्चो के साथ दीपावली मनाकर खुशी का इजहार किया।

No comments:

Post a Comment