वाराणसी: व्यापार मंडल एवं सिख समाज की तरफ से गुरुद्वारा गुरु बाग में कार्तिक पूर्णिमा और प्रकाश गुरुपर्व पर दिया जलाया गया. गुरु नानक देव जी महाराज के 554 वें गुरुपर्व व कार्तिक पूर्णिम के शुभ अवसर पर 10001 दीप जलाकर दिपोत्सव मनाया गया।
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय पर एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने किया जनसुनवाई
देव दीपावली कमीटी के मिटींग मे यह बात हुइ थी कि पहले गुरुद्वारे मे देव दीपावली का दिप जलेगा उसके बाद गंगा के घाटों पर दिया जलेगा। देश व प्रदेश वासीयों के सुख व समृद्धि की कामना कि गयी। स्वामी कृपानंद श्री शंभू शरणं ट्रस्ट, टिकरी वाराणसी के द्वारा दीप जलाकर शुरुआत करने वाले थे पर रास्ता बंद होने के कारण वह उपस्थित नही हो सकें।
यह भी पढ़ें: गुरु पर्व का दिन किसके लिए रहेगा खास, पढ़ें कार्तिक पूर्णिमा के दिन क्या कहते हैं आपके सितारे?
गुरूद्वारे के ग्रन्थि के द्वारा दिप प्रजवलित कर दिपोत्सव के सभी दीप जलाया गया। पहली बार इस तरह का कार्यक्रम बनारस में हुआ है। यह कार्यक्रम हर वर्ष इसी तरह मनाया जायेगा। कुछ विदेशी खालिस्तान की मांग कर रहे यह दिपोत्सव के द्वारा मुंह तोड़ जवाब दिया गया है.
यह भी पढ़ें: अगर खूब कमाई करने के बाद भी पैसा नहीं रुक रहा है तो ये उपाय करें
यह हिन्दुस्तान सभी धर्मों और समुदायों का हैं सनातन धर्म और यहां गंगा -जमुनी तहजीब हमारे हिंदुस्तान कि पहचान हैं और आगे भी रहेगी। वाराणसी व्यापार मंडल के महामंत्री कवीन्द्र जायसवाल, रमेश पांडे, गुनमीत सिंह बग्गा, सुनिल गुप्ता, सुनील चौरसिया, अभीषेक, जय, पूर्वांचल महिला व्यापार मंडल अध्यक्ष चांदनी श्रीवास्तव, वाराणसी महिला व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रिया अग्रवाल, संगठन मंत्री आरती शर्मा, उपाध्यक्ष रिंकु, संयुक्त महामंत्री डॉली तुल्सयानी, मंत्री गुड़िया यादव, रितु सेठ, जया केशरी, प्रिती चौरसिया एवं सभी शाखाओं के पदाधिकारी एवं सदस्य और महिला मंडल की टीम भी पूरी सहयोगी रही।
यह भी पढ़ें: देव दीपावली के दिन शहर में नहीं चलेंगे आटो व टोटो, घर से निकलने से पहले जान लें क्या है कमिश्नरेट पुलिस का प्लान
No comments:
Post a Comment