Latest News

Saturday, November 4, 2023

चौक पुलिस ने लगभग 3 लाख रूपये का मोबाइल का सामान शातिर चोर को किया गिरफ्तार

वाराणसी: पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त ज़ोन काशी के आदेश के क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी महोदय के पर्यवेक्षण में व सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध के कुशल नेतृत्व में थाना चौक पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर दिनांक 03.11.2023 को देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन व तलाश वांछित अभियुक्त के क्रम में मु0अ0सं0 0090/2023 धारा 379/411 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त अरविन्द कुमार सिंह पुत्र विरेन्द्र सिंह नि0 बागोडीह सरीया थाना सरीया जिला गिरीडीह राज्य झारखण्ड उम्र करीब 30 वर्ष को चोरी के दो अदद पार्सल के साथ श्रीकाशी विश्वनाथ न्यास हेल्पडेस्क के बगल वाली गली के पास से समय 17.50 बजे दिनांक 03.11.2023 गिरफ्तार किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।


यह भी पढ़ें: 
चिरईगांव विकास खंड में आगजनी करने वाले टेंट व्यवसायी और उसके दो सहयोगियों पर एफआईआर

दिनांक 02.11.2023 को हाजी मो0 रफीक के द्वारा चौक थाने में प्रार्थना पत्र दिया गया था कि मेरी मोबाईल दुकान रिजवान मोबाइल सोल्यूशन हब घुघरानी गली से 2 पार्सल गत्ता चोरी हो गया जिसमे मोबाईल के पार्टस थे जिसकी कीमत लगभग 310000 तीन लाख दस हजार रू. था। आवेदक के प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। विवेचना के क्रम में शासन के मंशा के अनुरूप लगाये गये सैकड़ों कैमरों के अवलोकन से दिनांक 20.10.2023 को चोरी गये पार्सल के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तो ज्ञात हुआ कि एक व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल से दोनों पार्सल चोरी की गयी है। विभिन्न माध्यमों से उक्त मोटरसाइकिल के मालिक का पता लगाया गया तथा जो व्यक्ति चोरी किया था उसके फुटेज से प्राप्त फोटो का तस्दीक किया गया तथा दिनांक 03.11.2023 को समय करीब 17.50 बजे श्रीकाशी विश्वनाथ न्यास हेल्पडेस्क वाली गली के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के उपरान्त ज्ञात हुआ कि यह व्यक्ति श्री विष्णु कार्गों कम्पनी में पार्सल ले जाने व ले आने का काम करता है।

यह भी पढ़ें: तरया प्रधान के खिलाफ फिर लगा भ्रष्टाचार का आरोप

बरामद एवं गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी, उ0नि0 कुमार गौरव सिंह थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी, 0नि0 आलोक कुमार यादव थाना चौक कमिश्ररेट वाराणसी, का0 अरविन्द कुमार  थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी, हे0का0 यशवन्त सिंह थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी, का0  पवन कुमार त्रिपाठी थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी, का0 आशीष कुमार पाण्डेय थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे

यह भी पढ़ें: इन राशियों के जातक सोच विचार कर बिजनेस में करें कोई फैसला, पड़ सकता है भारी, पढ़ें राशिफल


No comments:

Post a Comment